Hindi Newsऑटो न्यूज़hyundai alcazar is coming to create a sensation in a new avatar spy shots leaked again

नए अवतार में तहलका मचाने आ रही हुंडई अल्काजार, फिर लीक हुए स्पाइ शॉट्स; जानिए कितनी बदल जाएगी SUV

भारत की दूसरी सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी हुंडई अपनी पॉपुलर एसयूवी क्रेटा की अपार सफलता के बाद अब अल्काजार के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 22 July 2024 04:43 PM
share Share
Follow Us on

निकट भविष्य में नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, भारत की दूसरी सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी हुंडई अपनी पॉपुलर एसयूवी क्रेटा की अपार सफलता के बाद अब अल्काजार (Hyundai Alcazar) के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि अपडेटेड हुंडई अल्काजार को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसके अलावा, टेस्टिंग के दौरान अपडेटेड अल्काजार के कई स्पाइ शॉट्स लीक हुए हैं जिससे एसयूवी की कई डिटेल्स सामने आ गई है। एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, अपडेटेड हुंडई अल्काजार की एक और लेटेस्ट स्पाइ शॉट्स लीक हुई है। आइए जानते हैं लीक हुए लेटेस्ट स्पाइ शॉट्स से फीचर्स की मिलने वाली जानकारी के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:खुलासा! इन गजब फीचर्स से लोड है धाकड़ बेसाल्ट SUV, 10 दिन बाद होगा ये बड़ा धमाका

इतनी बदल जाएगी एसयूवी

हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट की लीक हुई स्पाइ शॉट्स के अनुसार, इस एसयूवी की डिजाइन क्रेटा से काफी मिलती होगी। अपडेटेड हुंडई अल्काजार में ग्राहकों को कनेक्ट एलइडी डे-टाइम रनिंग लाइट बार मिलेगा जो हुंडई क्रेटा में भी मौजूद है। इसके अलावा, एसयूवी की ग्रिल फ्रेश डिजाइन की हुई होगी। जबकि अपडेटेड अल्काजार के बम्पर को भी ADAS के सेंसर को एकोमोडेट करने के हिसाब से री-डिजाइन किया जाएगा। वहीं, अपडेटेड एसयूवी में अलॉय व्हील का नया सेट दिया जाएगा जो इसके विजुअल अपील को और बढ़ाएगा। इसके अलावा, अपकमिंग एसयूवी के पीछे भी कनेक्ट एलइडी लाइटबार और बम्पर का कंपलीट रिफ्रेश लुक दिए जाने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:मारुति ने ब्रेजा SUV पर भी बढ़ाई डिस्काउंट की रकम, अब इसे खरीदने को टूटेगी भीड़

एसयूवी के पावरट्रेन में नहीं होगा कोई बदलाव

दूसरी ओर अपडेटेड हुंडई अल्काजार के पावरट्रेन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। एसयूवी में मौजूदा 1.5-लीटर नेचुरली एस्पायरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर टर्बोचार्जड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर के डीजल इंजन को बरकरार रखा जाएगा। इसके अलावा, एसयूवी में ट्रांसमिशन के ऑप्शन में भी कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। हालांकि, अपकमिंग एसयूवी में कंपनी कुछ नए फीचर्स देने जा रही है। इन नए फीचर्स में पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट और वायरलेस चार्जिंग के अलावा लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी शामिल है। बता दें कि अपडेटेड अल्काजार का मार्केट में मुकाबला टाटा सफारी, महिंद्रा XUV 700 और एमजी हेक्टर प्लस जैसी एसयूवी से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें