Hindi Newsऑटो न्यूज़Kia Brand New Under Rs. 10 Lakh SUV Coming In 2025

बाजार का गेम चेंज करने आ रही ये नई SUV, 10 लाख से कम होगी कीमत; ब्रेजा, नेक्सन, वेन्यू, फ्रोंक्स से मुकाबला

  • किआ इंडिया (KIA) अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने वाली है। कंपनी की अपकमिंग SUV जिसका कोडनेम 'क्लैविस' है, उस पर काम कर रही है। इसे भारतीय बाजार में सोनेट के ठीक ऊपर रखा गया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 2 Nov 2024 02:04 PM
share Share
Follow Us on

किआ इंडिया (KIA) अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने वाली है। कंपनी की अपकमिंग SUV जिसका कोडनेम 'क्लैविस' है, उस पर काम कर रही है। इसे भारतीय बाजार में सोनेट के ठीक ऊपर रखा गया है। हाल ही के ट्रेडमार्क के आधार पर 'सिरोस' नाम दिया गया है। इसे टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर भी देखा जा चुका है। सिरोस का सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा XUV 3XO, रेनो काइगर, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स, निसान मैग्नाइट, टाटा पंच और हुंडई एक्सटर जैसे मॉडलों से होगा।

इस सब-फोर-मीटर SUV में पिलर में इंटीग्रेटेड L-आकार की लाइट्स, एक हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप, बम्पर के ऊपर वर्टिकल LED एक्सेंट, एक शार्क फिन एंटीना और एक इंटीग्रेटेड स्पॉइलर के साथ एक सीधा रियर मिलेगा। किआ सोल से स्टाइलिंग इंसप्रेशन लेते हुए इस मॉडल में सोनेट की तुलना में ज्यादा जगह वाला केबिन और बड़ा बूट मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:पेट्रोल, डीजल, EV... इस कंपनी के पास सभी तरह की कार, फिर भी सेल्स हो गई डाउन

किआ सिरोस के फ्रंट में वर्टिकल LED लाइटिंग एलिमेंट्स मिलेंगे, जो टर्न सिग्नल के रूप में भी काम करती है। इसे एक क्लैमशेल बोनट डिजाइन के साथ जोड़ा गया है। SUV नए स्टाइल वाले 16-इंच के एलॉय व्हील्स पर चलेगी और इसमें व्यावहारिक रूफ रेल्स शामिल हैं।

हुड के नीचे, इसमें पॉपुलर 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 82 bhp का पावर और 114 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलने की उम्मीद है। जिसमें CNG वैरिएंट संभावित रूप से एक अफॉर्डेबल ऑप्शन जोड़ सकता है। इसके हाई ट्रिम्स पर 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन पेश कर सकती है, जो 118 bhp का पावर और 172 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगी।

ये भी पढ़ें:इस कंपनी ने भी भरा अक्टूबर में दम, सेल्स में हुआ 30% का इजाफा

किआ सिरोस में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पैनोरमिक सनरूफ जैसी कई फीचर्स भी मिलेंगे। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), 360 डिग्री कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग और कई कनेक्टेड फीचर्स के साथ-साथ अन्य फीचर्स भी दिए जाएंगे। उम्मीद है कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपए से कम होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें