पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक... इस कंपनी के पास सभी तरह की कार, फिर भी सेल्स में बिक्री में आई गिरावट
- भारतीय कार मैन्युफैक्चर टाटा मोटर्स (Tata Motors) को एक बार फिर पिछले महीने यानी अक्टूबर में सेल्स में गिरावट का सामना करना पड़ा। फेस्टिव मंथ होने के बाद भी कंपनी को डोमेस्टिक और इंटरनेशनल मार्केट में मामूली गिरावट मिली।
भारतीय कार मैन्युफैक्चर टाटा मोटर्स (Tata Motors) को एक बार फिर पिछले महीने यानी अक्टूबर में सेल्स में गिरावट का सामना करना पड़ा। फेस्टिव मंथ होने के बाद भी कंपनी को डोमेस्टिक और इंटरनेशनल मार्केट में मामूली गिरावट मिली। पिछले महीने कंपनी की कुल सेल्स 82,682 यूनिट की रही। जबकि पिछले साल अक्टूबर में इसकी 82,954 यूनिट बिकी थीं। टाटा के पोर्टफोलियो में हैचबैक से लेकर SUVs तक सभी तरह के मॉडल शामिल हैं। साथ ही, कंपनी के पास सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार भी हैं।
टाटा मोटर्स ने बताया है कि पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री मामूली रूप से बढ़कर 80,839 यूनिट हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 80,825 यूनिट थी। इलेक्ट्रिक व्हीकल सहित कुल पैसेंजर व्हीकल (PV) की बिक्री अक्टूबर 2023 की 48,637 यूनिट से मामूली रूप से घटकर 48,423 यूनिट रह गई है।
कंपनी ने बताया कि इसी प्रकार घरेलू पैसेंजर व्हीकल की बिक्री भी घटकर 48,131 यूनिट रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 48,337 यूनिट थी। टाटा मोटर्स ने बताया कि पिछले महीने उसकी कुल कमर्शियल व्हीकल सेल्स 34,259 यूनिट की रही, जो अक्टूबर 2023 में 34,317 यूनिट थी। अभी मॉडल के हिसाब से सेल्स की डिटेल आना बाकी है। कंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भी गिरावट देखने को मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।