Hindi Newsऑटो न्यूज़Kia best seller Sonet SUV helps carmaker to achieve highest ever sales in 2024 check all details

2024 में ₹7.99 लाख की इस SUV का भौकाल, हर महीने 10,000 से ज्यादा लोगों ने खरीदा; कंपनी की हुई चांदी

भारतीय बाजार में किआ इंडिया (Kia India) ने 2024 में बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया है। सोनट, सेल्टोस और कैरेंस की शानदार परफॉर्मेंस की वजह से यह संभव हो पाया। इस साल कंपनी ने 2.55 लाख से ज्यादा कारों की डिलीवरी की गई।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 1 Jan 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on

किआ इंडिया (Kia India) ने 2024 में अपने अब तक के सबसे उच्चतम वार्षिक बिक्री आंकड़े दर्ज किए, जिसमें 2.55 लाख से अधिक वाहनों की डिलीवरी की गई। यह सोनट, सेल्टोस और कैरेंस जैसे लोकप्रिय मॉडलों की बदौलत संभव हो पाया। किआ ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों EV9 और EV6 के साथ-साथ कार्निवाल MPV के जरिए भी भारतीय बाजार में अपनी जगह मजबूत की है। आइए कंपनी की बिक्री रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

ये भी पढ़ें:किआ सोनेट के इस वैरिएंट की रिकॉर्डतोड़ बिक्री, 76% ग्राहकों की पहली पसंद बनी

सोनट बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

किआ सोनट ने 2024 में किआ की ओर से सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का ताज हासिल किया। यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी हर महीने लगभग 10,000 यूनिट्स की बिक्री कर रही है। पिछले 12 महीनों में सोनेट के 1.02 लाख से ज्यादा ग्राहक बने। यह कार 7.99 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। ये कार मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, और हुंडई वेन्यू को टक्कर देती है।

सेल्टोस और कैरेंस का योगदान

किआ सेल्टोस और कैरेंस किआ की दूसरी और तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें रहीं। सेल्टोस ने हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा को कड़ी टक्कर दी। वहीं, अक्टूबर में लॉन्च की गई नई कार्निवाल ने सिर्फ दो महीनों में 563 ग्राहकों को आकर्षित किया।

नया मॉडल: किआ सायरोस की एंट्री

किआ 2025 में अपनी स्पीड बनाए रखने के लिए तैयार है। जनवरी में सायरोस एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी है। इस प्रीमियम एसयूवी की बुकिंग 3 जनवरी से शुरू होगी और इसकी डिलीवरी फरवरी से शुरू होगी। कंपनी का कहना है कि सायरोस भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में नए मानदंड स्थापित करेगी।

ये भी पढ़ें:ई-कार लेने में मत करना जल्दबाजी, इसी महीने आ रही ई-विटारा और क्रेटा EV

भविष्य की रणनीति

किआ के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हरदीप सिंह बराड़ ने कहा कि सायरोस के लॉन्च के साथ हम 2025 में नए उद्योग मानक स्थापित करने और बाजार में अपनी लीडरशिप को मजबूत करने के लिए उत्साहित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें