Hindi Newsऑटो न्यूज़Kawasaki Ninja 650 300 and 500 get big discount in Nov 2024 check all details

अब पूरा होगा महंगी बाइक खरीदने का सपना! कावासाकी की इन 3 धाकड़ बाइक्स पर आई बंपर छूट

टू-व्हीलर निर्माता कंपनी कावासाकी (Kawasaki) अपनी धाकड़ बाइक्स पर अभी बंपर छूट दे रही है। नवंबर 2024 में कंपनी की तीनों बाइक्स पर हजारों की बचत हो सकती है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 10:03 PM
share Share

टू-व्हीलर निर्माता कंपनी कावासाकी (Kawasaki) नवंबर 2024 में अपनी धाकड़ बाइक्स पर धमाकेदार ऑफर दे रही है। इसमें कावासाकी (Kawasaki) की निंजा 650 (Ninja 650), निंजा 500 (Kawasaki Ninja 500), निंजा 300 (Kawasaki Ninja 300) जैसी धांसू बाइक्स शामिल हैं। ग्राहक इन मोटरसाइकिलों पर अधिकतम 35,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। आइए इन पर एक नजर डालते हैं।

ये भी पढ़ें:भारत में लॉन्च हुई कावासाकी वल्कन S, नए फीचर्स और कलर ऑप्शन; इतनी है कीमत

कावासाकी निंजा 650 पर 35,000 की छूट

कावासाकी ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर लाया है। अब आप कावासाकी निंजा 650 को 35,000 की छूट के साथ खरीद सकते हैं। इस छूट के बाद बाइक की कीमत 6.81 लाख (एक्स-शोरूम दिल्ली) हो गई है, जो पहले 7.16 लाख थी।

कावासाकी निंजा 500 पर 10,000 की छूट

त्योहारी सीजन के मौके पर कावासाकी भारत में अपनी कुछ मोटरसाइकिलों पर छूट दे रही है। कंपनी ने निंजा 500 पर 10,000 की छूट की घोषणा की है। कावासाकी निंजा 500 की मूल कीमत 5.24 लाख (एक्स-शोरूम) है। इस छूट के साथ बाइक की प्रभावी कीमत 5.14 लाख हो जाएगी, जिससे आपको रोड टैक्स और बीमा पर भी बचत होगी।

ये भी पढ़ें:भारत आई 2025 कावासाकी KLX 230, ₹5,000 में शुरू हुई इसकी बुकिंग

कावासाकी निंजा 300 पर 15,000 की छूट

कावासाकीने निंजा 300 पर सीमित समय के लिए 15,000 की छूट की पेशकश की है। इस छूट के बाद बाइक की कीमत 3.28 लाख (एक्स-शोरूम) हो गई है। कंपनी पहले भी इस बाइक पर छूट दे चुकी है।

कावासाकी निंजा 300 को भारत में 2013 में 3.50 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया था। लेकिन अब, इसे भारत में स्थानीय रूप से निर्मित किया जाने लगा है, जिससे इसकी कीमत कम हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें