भारत में लॉन्च हुई कावासाकी वल्कन S, नए फीचर्स और कलर ऑप्शन; इतनी है कीमत
2024 कावासाकी वल्कन S भारत में लॉन्च हो गई है। यह नए कलर ऑप्शन के साथ आती है। कंपनी ने इसे 7.10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी (Kawasaki) ने भारत में अपनी मिडिलवेट क्रूजर मोटरसाइकिल 2024 वल्कन S को 7.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च कर दिया है। इस अपडेटेड मोटरसाइकिल में एक नया कलर ऑप्शन, पर्ल मैट सेज ग्रीन जोड़ा गया है, जबकि इसके मैकेनिक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। MY2024 मॉडल की तुलना में कीमत भी वही बनी हुई है। सिर्फ नए पेंट स्कीम के कारण थोड़ा बदलाव है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
इंजन पावरट्रेन
2024 कावासाकी वल्कन S अभी भी उसी 649cc पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन से पावर लेती है, जो 7,500rpm पर 60bhp की अधिकतम पावर और 6,600rpm पर 62.4Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है।
इस क्रूजर बाइक में एक लो-स्लंग डिजाइन है, जिसमें हाई रेक और ट्रेल है। लो और वाइड हैंडलबार के साथ आगे की ओर सेट फुटपेग्स मोटरसाइकिल को लंबी दूरी पर आरामदायक राइडिंग स्टांस देते हैं। इसमें राइडर और पिलियन के लिए एक आरामदायक टूरिंग सीट भी है, जिसमें मोटा कुशनिंग है।
अमेरिकी क्रूजर कावासाकी वल्कन S इंजन और ऑल-ब्लैक स्टाइलिंग के साथ खुद को अलग करती है। यह मोटरसाइकिल पर नए मैट ग्रीन पेंट स्कीम के साथ एक अच्छा कंट्रास्ट भी लाती है।
डुअल-चैनल ABS
2024 कावासाकी वल्कन S में 18-इंच फ्रंट और 17-इंच के रियर अलॉय व्हील्स मिलते हैं। बाइक के फ्रंट में 41mm टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे में एक प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक का यूज करती है। ब्रेकिंग परफॉर्मेंस दोनों छोर पर सिंगल डिस्क ब्रेक मिलती है, जिसमें डुअल-चैनल ABS है।
नए एडवांस फीचर्स
कावासाकी वल्कन S में 14-लीटर का फ्यूल टैंक है, जबकि इसका वजन 235 किलोग्राम (कर्ब) है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 130mm है। क्रूजर में एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है, लेकिन इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी है, जो राइडर को नए एडवांस फीचर्स प्रदान करती है।
किससे है मुकाबला?
कावासाकी वल्कन S इस सेगमेंट में कई एडवांस-रेट्रो मोटरसाइकिलों के साथ मुकाबला करती है, जिनमें रॉयल एनफील्ड सुपर मेट्योर 650, BSA गोल्ड स्टार 650 और अन्य बाइक्स शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।