भारत आई 2025 कावासाकी KLX 230, ₹5,000 में शुरू हुई इसकी बुकिंग; इस दिन आएगी कीमत
2025 कावासाकी KLX 230 को भारत में ऑफिशियली अनवील कर दिया गया है। यह सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस है। कावासाकी (Kawasaki) ने इसके लिए 5,000 रुपये में बुकिंग ओपेन कर दी है।इसकी कीमत का खुलासा दिसंबर 2024 में होगा।
कावासाकी KLX 230 (Kawasaki KLX 230) को भारत में ऑफिशियली अनवील कर दिया गया है। इस स्पोर्ट मोटरसाइकिल की टेस्टिंग भारत में काफी समय से चल रही है। अब बाइक को भारत में आधिकारिक रूप से रिवील किया गया है। कावासाकी (Kawasaki) ने इसके लिए 5,000 रुपये में बुकिंग ओपेन करदी है। हालांकि, इसकी कीमत का खुलासा दिसंबर 2024 में होगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
कावासाकी KLX 230 (Kawasaki KLX 230) की डिजाइन काफी गजब है। चारों ओर कम बॉडी पैनल हैं, जो ऑफ-रोडिंग करते समय बाइक गिरने पर भी ज्यादा नुकसान नहीं होने देंगे। इसके चारों ओर एक काउल के साथ एक छोटा हेडलाइट है। इसमें एक हाई-सेट मडगार्ड, एक छोटा फ्यूल टैंक और एक स्टबी टेल है। इसके सीट की ऊंचाई 880mm लंबी है।
इस बाइक पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 233cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 8,000rpm पर 18.1bhp की पावर और 6,400rpm पर 18.3Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कावासाकी का दावा है कि यह 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।
बाइक में एक ट्यूबलर स्टील फ्रेम मिलता है, जिसमें आगे की तरफ 37mm टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ लिंक-टाइप मोनो-शॉक सस्पेंशन है, जिसमें एडजस्टेबल प्रीलोड है।
स्विचेबल ABS से लैस है बाइक
बाइक MRF टायरों के साथ 21 इंच के फ्रंट व्हील और 18 इंच के रियर व्हील पर चलती है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें 265mm की डिस्क और पीछे की तरफ 220mm की डिस्क मिलती है। बाइक स्विचेबल ABS के साथ आती है, जिससे आप ऑफ-रोडिंग करते समय रियर को लॉक कर सकते हैं और बाइक को स्लाइड कर सकते हैं।
स्मार्टफोन कनेक्टिविटी
कावासाकी KLX 230 को स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ फुल डिजिटल डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं। KLX 230 दो कलर ऑप्शन लाइम ग्रीन और बैटल ग्रे में पेश किया गया है। यह हीरो Xpulse 200 4V को टक्कर देगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।