धनतेरस पर MG ने 100 से ज्यादा ग्राहकों को डिलीवर की ये इलेक्ट्रिक कारें, ईवी पाकर खुशी से गदगद हुए लोग
JSW MG मोटर इंडिया ने ग्राहकों को इस फेस्टिव सीजन को और रोमांचक बना दिया है। कंपनी ने धनतेरस पर दिल्ली-NCR में की 100 से ज्यादा ईवी की डिलीवरी की है। बुकिंग के कई दिनों बाद अपने ईवी की डिलीवरी पाकर लोग खुशी से गदगद हो गए हैं।
JSW MG मोटर इंडिया ने आज दिल्ली-NCR में एक दिन में 100 से ज्यादा ईवी की डिलीवरी करने की घोषणा की है। इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने को प्रोत्साहित करने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए कंपनी ने भारत की पहली इंटेलिजेंट CUV- MG विंडसर, भारत की पहली प्योर इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी MG ZS ईवी और स्ट्रीट स्मार्ट कार MG कॉमेट की 100 से ज्यादा यूनिट की डिलीवरी की है। यह MG के ईवी मॉडल्स के लिए कार खरीदारों के बढ़ते उत्साह को प्रदर्शित करता है।
MG विंडसर ने हाल ही में बुकिंग की घोषणा के 24 घंटों के भीतर 15,176 बुकिंग हासिल कर भारत की पहली पैसेंजर ईवी बनने की उपलब्धि हासिल की है। MG विंडसर को सेडान का कंफर्ट और एक एसयूवी का मिश्रण मिलता है, जो एक इनोवेटिव एयरोडायनामिक डिजाइन, ज्यादा स्पेस और बड़ी इंटीरियर, सेफ्टी, स्मार्ट कनेक्टिविटी और 332 किमी. की रेंज मिलती है।
एमजी कॉमेट- स्ट्रीट स्मार्ट कार अंदर से बड़ी और बाहर से कॉम्पैक्ट है, जो 55 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स और आई-स्मार्ट टेक्नोलॉजी के साथ आती है। एमजी जेडएस ईवी प्रीमियम फीचर्स, बड़े इंटीरियर्स, आई-स्मार्ट टेक्नोलॉजी और 75 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स की पेशकश करती है। यह लंबी दूरी की फैमिली ड्राइव के लिए उपयुक्त है, जो 461 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है।
BaaS यूनिक ओनरशिप प्रोग्राम
JSW MG मोटर इंडिया ने बैटरी-एज-ए-सर्विस (BaaS) के माध्यम से एक अनूठी ईवी स्वामित्व योजना पेश की है। BaaS प्रोग्राम के तहत विंडसर 9.99 लाख रुपये और 3.5 रुपये प्रति किलोमीटर के बैटरी किराये पर उपलब्ध है।
एमजी कॉमेट ईवी की कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू है और इसका बैटरी रेंट 2.5 रुपये प्रति किलोमीटर है। एमजी जेडएस ईवी की 13.99 लाख रुपये है और बैटरी का रेंट 4.5 रुपये प्रति किलोमीटर है।
ऑल-इन-वन चार्जिंग सॉल्यूशन
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर ने ईवी को बढ़ावा देने के लिए ऐप द्वारा ई-हब शुरू किया है, जो इंडस्ट्री का पहला और ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्यूफैक्चरर्स की ओर से पेश सबसे बड़ा चार्जिंग प्लेटफॉर्म है। ऑल-इन-वन चार्जिंग सॉल्यूशन के अब तक 22,000 से ज्यादा एप्लीकेशन डाउनलोड हो चुके हैं। ऐप 28 से ज्यादा लीडिंग चार्ज-प्वाइंट-ऑपरेटर्स के साथ एंटीग्रेटेड हैं, जो देश के लगभग 80 प्रतिशत चार्जिंग नेटवर्क को कवर करता है, जिससे ईवी मालिकों को चार्जर का पता लगाने, स्पॉट को रिजर्व करने, चार्जिंग शुरू करने और भुगतान सभी काम के लिए एक सिंगल प्लेटफॉर्म बनता है। यूजर्स ने अबतक 40,000 से अधिक यात्राओं की योजना बनाई है और लगभग 2.5 करोड़ ग्रीन किलोमीटर की दूरी तय की है, जो पूरे भारत में ग्रीन मोबिलिटी का समर्थन करने में ऐप की भूमिका को प्रदर्शित करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।