Hindi Newsऑटो न्यूज़101 MG Windsor EVs delivered to customers in a single day ahead of Diwali check details

जिस इलेक्ट्रिक कार को 24 घंटे में मिली थी रिकॉर्डतोड़ 15,176 बुकिंग, उसकी 1 दिन में 101 यूनिट डिलीवर

MG ने हाल ही में नई विंडसर EV की डिलीवरी शुरू की है। अब MG ने 1 ही दिन में इस ईवी की 101 यूनिट डिलीवर की है। आइए जरा विस्तार से इस ईवी की डिटेल जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 Oct 2024 11:56 PM
share Share

JSW MG मोटर इंडिया ने हाल ही में दशहरा (12 अक्टूबर 2024) पर नई विंडसर EV की डिलीवरी शुरू की थी। ऑटोमेकर ने ग्राहकों को अब एक ही दिन में नए ऑफर की 101 यूनिट्स की डिलीवरी की है। 101 MG विंडसर EV की डिलीवरी दिवाली के शुभ अवसर से पहले बेंगलुरु में की गई। बता दें कि MG की इस नई विंडसर EV को 24 घंटे के अंदर 15,176 यूनिट्स की बुकिंग हासिल हुई थी।

ये भी पढ़ें:MG की तारणहार बन रही ये इलेक्ट्रिक कार! जबरदस्त बुकिंग ने वेटिंग को बढ़ाया

MG विंडसर EV की कीमतें

MG विंडसर EV भारत में पहली पैसेंजर व्हीकल है, जिसे बैटरी एज़ ए सर्विस (BaaS) विकल्प मिलता है। BaaS विकल्प के तहत विंडसर EV 10 लाख + बैटरी किराया 3.5 रुपये प्रति किमी की शुरुआती कीमत से उपलब्ध है। दूसरी ओर फिक्स्ड बैटरी पैक विकल्प चुनने वाले ग्राहकों को एकमुश्त लागत 13.50 लाख से लेकर 15.50 लाख (एक्स-शोरूम) तक चुकानी होगा।

MG विंडसर EV फीचर्स

MG विंडसर EV फीचर फ्रंट पर लोडेड है और इसमें एक रिक्लाइनिंग रियर सीट, एक पैनोरमिक ग्लास रूफ, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 9-स्पीकर इन्फिनिटी ऑडियो सिस्टम और कई क्रिएचर कम्फर्ट शामिल हैं। मॉडल में 8.8-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और Apple CarPlay के साथ 15-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है। इसके अलावा इस ईवी में इंफोटेनमेंट स्क्रीन लाइटिंग और एयर कंडीशनिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं।

MG विंडसर EV स्पेसिफिकेशन

MG विंडसर EV में एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 134bhp की पावर और 200Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर में 38kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो एक बार चार्ज करने पर 332 किमी. (दावा किया गया) की रेंज मिलती है। इस मॉडल में 45kW का DC फास्ट चार्जर मिलता है, जिसका यूज करके सिर्फ 55 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्जिंग की जा सकती है।

ये भी पढ़ें:MG हेक्टर और हेक्टर प्लस की कीमतों में भारी बढ़ोतरी, इतने हजार तक बढ़ी प्राइस

MG विंडसर EV वेटिंग पीरियड

MG विंडसर EV सेगमेंट में टाटा नेक्सन EV, पंच EV और महिंद्रा XUV400 का सामना करती है। इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर का औसत वेटिंग पीरियड तीन महीने है, जो वैरिएंट पर निर्भर करता है। विंडसर तीन ट्रिम में एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एसेंस उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें