Hindi Newsऑटो न्यूज़Deal of The Year Mahindra XUV700 AX7 For Just Rs. 19.49 Lakh

Deal Of The Year: इस दमदार SUV को सबसे सस्ते में खरीदने का मौका! फीचर्स ने बनाया इसे सुपरहिट

  • महीनेभर से चल रहा फेस्टिव ऑफर अब खत्म होने वाला है। ज्यादातर कंपनियों के ऑफर दीवाली तक ही वैलिड हैं। वहीं, दीवाली इस महीने के आखिरी तारीख यानी 31 अक्टूबर को है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 09:25 AM
share Share
Follow Us on

महीनेभर से चल रहा फेस्टिव ऑफर अब खत्म होने वाला है। ज्यादातर कंपनियों के ऑफर दीवाली तक ही वैलिड हैं। वहीं, दीवाली इस महीने के आखिरी तारीख यानी 31 अक्टूबर को है। इस महीने लगभग सभी कंपनियों ने अपनी कारों पर डिस्काउंट दिया है। हालांकि, महिंद्रा की XUV700 के AX7 वैरिएंट पर मिलने वाले ऑफर को 'डील ऑफ द ईयर' भी कहा जा रहा है। इस वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत अब सिर्फ 19.49 लाख रुपए है। जो इसे दूसरी SUVs की तुलना में ज्यादा किफायती बनाता है। कंपनी इसकी कीमत में 2.20 लाख रुपए की कटौती कर चुकी है।

एक्सटीरियर में कई शानदार फीचर्स दिए
अट्रैक्टिव प्राइस टैग के अलावा महिंद्रा XUV700 AX7 इसमें मिलने वाले ADAS, TPMS, पुश-बटन स्टार्ट, R18 डायमंड-कट एलॉय व्हील, लेदरेट सीट और IP, लेदर स्टीयरिंग व्हील और गियर लीवर और मेमोरी और वेलकम रिट्रीट के साथ 6-वे पावर सीट जैसे फीचर्स अलग बनाते हैं। एक्स्ट्रा फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑटो हेडलैंप, इंटेली कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर, रिवर्स कैमरा और स्मार्ट क्लीन जोन शामिल हैं। यह इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ड्राइवर ड्राइनेस डिटेक्शन और पावर-फोल्डिंग ORVMs से लैस है। इसमें स्मार्ट क्लोज के साथ वन-टच ड्राइवर पावर विंडो, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, दो साल की फ्री मेंबरशिप के साथ एड्रेनॉक्स कनेक्ट और क्रूज कंट्रोल दिया है।

ये भी पढ़ें:KIA ने अपना पहला पिकअप ट्रक पेश किया; ये टोयोटा, फोर्ड, BYD को देगा टक्कर!

महिंद्रा XUV700 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इसमें 26.03 सेमी का डुअल स्क्रीन लेआउट (एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरा इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए) भी मिलता है, जबकि बिल्ट-इन एलेक्सा फीचर फीचर्स को ज्यादा बढ़ाता है। महिंद्रा XUV700 AX7 में लंबी ड्राइव के लिए पर्सनल सुरक्षा अलर्ट और आगे की तरफ वेंटीलेटेड सीटें भी दी गई हैं। पैनोरमिक सनरूफ प्रीमियम केबिन की हवादार अपील को और बढ़ाता है।

महिंद्रा XUV700 का इंटेली कंट्रोल फीचर आपको वॉयस कमांड, जेस्चर और इंटेली कमांड सेंटर पर रोटरी नॉब और बटन के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम को कंट्रोल करने की परमिशन देता है। यह SUV स्मार्ट डोर हैंडल, स्मार्ट प्रोग्रामेबल की, रिमोट हॉर्न और ब्लिंक, माय डॉक्यूमेंट्स, नेटिव मैप्स, वैलेट मोड और हाई बीम असिस्ट जैसी हाई-एंड टेक्नोलॉजी और फीचर्स से भी लैस है।

ये भी पढ़ें:पेट्रोल से CNG तक, कितना है मारुति की सभी कारों का माइलेज? यहां देखें लिस्ट

महिंद्रा XUV700 को एक मजबूत प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसी वजह से ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसके अलावा, ड्राइवर की नींद का पता लगाने और लेवल 2 ADAS जिसमें एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, फ्रंट कोलिजन वार्निंग और स्मार्ट पायलट असिस्ट शामिल हैं।

महिंद्रा XUV700 की लंबाई 4,695 mm, चौड़ाई 1,890 mm और ऊंचाई 1,755 mm है। इसका व्हीलबेस 2,750 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm है। AX7 वैरिएंट पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। पेट्रोल इंजन 2.0L mStallion यूनिट है, जो 197 bhp और 380 Nm का टॉर्क देता है, जो 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा है। डीजल इंजन 182 bhp और 450 Nm का टॉर्क देता है और यह परफॉरमेंस और ड्राइविंग के हाई स्टैंडर्ड स्थापित करता है। जिप, जैप और जूम मोड ड्राइविंग कंडीशन को बेहतर बनाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें