Hindi Newsऑटो न्यूज़Jeep Meridian attracts discounts of up to Rs. 1.35 lakh

इस SUV पर मिल रहा 1.35 लाख का डिस्काउंट, नए मॉडल पर भी मिल रहा ऑफर; जानिए कितनी होगी बचत?

  • जीप इंडिया ने हाल ही में अपनी 2025 मेरिडियन SUV को लॉन्च किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 24.99 लाख रुपए तय की गई है। इतना ही नहीं, कंपनी अपनी इस SUV पर भारी छूट भी दे रहा है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 31 Oct 2024 02:16 PM
share Share
Follow Us on

जीप इंडिया ने हाल ही में अपनी 2025 मेरिडियन SUV को लॉन्च किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 24.99 लाख रुपए तय की गई है। इतना ही नहीं, कंपनी अपनी इस SUV पर भारी छूट भी दे रहा है। ये छूट ना केवल प्री-अपडेट मॉडल तक सीमित हैं, बल्कि मेरिडियन के नए लॉन्च किए गए वर्जन पर भी हैं। कंपनी 2025 मेरिडियन पर 30,000 रुपए तक की छूट दे रही है। भारत में इसका मुकाबला, महिंद्रा XUV700, टाटा सफारी, वोक्सवैगन टिगुआन, MG ग्लोस्टर, हुंडई टक्सन और टोयोटा फॉर्च्यूनर से होता है।

दूसरी तरफ, प्री-अपडेट किए गए मेरिडियन के बचे हुए स्टॉक पर 1.35 लाख रुपए तक के लाभ उपलब्ध हैं। इन लाभों में 80,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट (वैरिएंट के आधार पर), 30,000 रुपए तक का लॉयल्टी बोनस और 25,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है। हुड के तहत, SUV में 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट के साथ जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ें:इस कंपनी के डीलर्स के पास बचा 60 दिनों की कारों स्टॉक, छोटी कार कम बि

बता दें कि जीप मेरिडियन वर्तमान में चार वैरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। ये लॉन्गिट्यूड, लॉन्गिट्यूड प्लस, लिमिटेड (O), और ओवरलैंड हैं। इसके लॉन्गिट्यूड वैरिएंट की कीमत 24.99 लाख से 28.49 लाख रुपए और लॉन्गिट्यूड प्लस की 27.50 लाख से 30.49 लाख रुपए के बीच है लिमिटेड (O) की 30.49 लाख से 34.49 लाख रुपए तक हैं। वहीं, ओवरलैंड वैरिएंट की कीमत 36.49 लाख से 38.49 लाख रुपए तक हैं।

ये भी पढ़ें:त्योहार में लोगों ने जमकर खरीदी इस कंपनी की कारें, 14% की ईयरली ग्रोथ मिली

अब बात करें नई जीप मेरिडियन के फीचर्स की तो इसमें फ्रीस्टैंडिंग 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 10.2-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए हैं। गाड़ी में लेदर में लिपटा स्टीयरिंग व्हील, एक वायरलेस चार्जर, 9-स्पीकर अल्पाइन साउंड सिस्टम दिया है। टॉप-स्पेक ओवरलैंड में अब 11 से ज्यादा फीचर्स और एडवांस यूकनेक्ट टेक्नोलॉजी के साथ सेफ्टी के लिए एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल के अलावा एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) सूट मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें