Hindi Newsऑटो न्यूज़jeep cars gets discount worth lakhs of rupees in april 2024

खुशखबरी: अप्रैल में इस कंपनी की कार खरीदने पर होगी ₹2.80 लाख तक की बचत; साथ में 3 साल का मेंटेनेंस भी फ्री

जीप (Jeep) अप्रैल, 2024 महीने के लिए अपने सभी पोर्टफोलियो पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। ग्राहक जीप कंपनी की कार खरीदकर इस महीने 11.85 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दु्स्तानTue, 9 April 2024 09:52 AM
share Share

अगर आप निकट भविष्य में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। अमेरिका की दिग्गज कार निर्माता कंपनी जीप (Jeep) अप्रैल, 2024 महीने के लिए अपने सभी पोर्टफोलियो पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। ग्राहक जीप कंपनी की कार खरीदकर इस महीने 11.85 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। बता दें कि भारत में जीप के एंट्री मॉडल कंपास पर अप्रैल 2024 में 1.55 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है। जबकि जीप मेरिडियन पर इस महीने 2.80 लाख रुपये तक बचाया जा सकता है। इन बेनिफिट्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट ऑफर और 3 साल तक फ्री मेंटेनेंस पैकेज शामिल है। आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:टाटा पंच EV पर पहली बार आया डिस्काउंट, इसे जानने के बाद SUV खरीदने निकल जाएंगे!

ग्रैंड चेरोकी की पर भी मिल रहा बंपर डिस्काउंट

दूसरी ओर भारत में कंपनी की प्रीमियम एसयूवी ग्रैंड चेरोकी की भी भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। बता दें कि अप्रैल महीने में ग्रैंड चेरोकी खरीदने पर ग्राहक 11.85 लाख रुपये तक का बचत कर सकते हैं। इसके अलावा, कुछ डीलरशिप के पास जीप की पॉपुलर रैंगलर ऑफ-रोडर पर भी डिस्काउंट हो सकता है। बता दें कि कंपनी जल्द जीप रैंगलर का नया वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। भारत में जीप ग्रैंड चेरोकी की एक्स-शोरूम कीमत 68.50 लाख रुपये से शुरू होती है। जबकि जीप रैंगलर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 62.64 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें:क्रेटा और सेल्टोस की हालत खराब करने वाली ये SUV हुई महंगी

कुछ ऐसा है जीप मेरिडियन का पावरट्रेन

अगर जीप मेरिडियन की बात करें तो यह एक 7-सीटर एसयूवी है। कार में पावरट्रेन के तौर पर 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो 170bhp की अधिकतम पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम में। कार के इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। वहीं, कार के केबिन में 10-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें