Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Punch EV on discount for first time

टाटा पंच EV पर पहली बार आया इतना तगड़ा डिस्काउंट, इसे जानने के बाद तुरंत SUV खरीदने निकल जाएंगे!

  • इन दिनों देश के अंदर जिस कार का नाम चारों तरफ गूंज रहा है वो है टाटा मोटर्स की पंच SUV। आईपीएल में भी पंच इलेक्ट्रिक का जमकर प्रमोशन हो रहा है। यही वजह है कि ये मार्च में देश की नंबर-1 कार बनकर भी सामने आई।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 9 April 2024 08:50 AM
share Share

इन दिनों देश के अंदर जिस कार का नाम चारों तरफ गूंज रहा है वो है टाटा मोटर्स की पंच SUV। आईपीएल में भी पंच इलेक्ट्रिक का जमकर प्रमोशन हो रहा है। यही वजह है कि ये मार्च में देश की नंबर-1 कार बनकर भी सामने आई। इसके सामने मारुति की सस्ती हैचबैक वैगनआर, स्विफ्ट और बलेनो जैसे मॉडल भी फेल रहे। ऐसे में अब पंच की सेल्स को बूस्ट करने के लिए कंपनी ने पहली बार इसके इलेक्ट्रिक मॉडल पर डिस्काउंट का अनाउंस किया है। कंपनी इस महीने यानी अप्रैल में इस इलेक्ट्रिक SUV पर 50,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। सबसे ज्यादा फायदा पंच EV के टॉप वैरिएंट EV एम्पावर्ड +S LR AC फास्ट चार्जर (FC) पर मिलेगा।

कंपनी इस महीने पंच EV के EV एम्पावर्ड +S LR AC फास्ट चार्जर वैरिएंट पर जो डिस्काउंट दे रही है उसमें फ्लैट 20,000 रुपए का कैश डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा, कार इंश्योरेंस और एडिशनल डीलर डिस्काउंट शामिल है। डीलर्स के मुताबिक, टाटा पंच EV के टॉप वैरिएंट की डिमांड सबसे ज्यादा है। ये 7.2kW के फास्ट AC चार्जर के साथ आती है। देश के लगभग हर टाटा शोरूम पर पंच EV एम्पावर्ड +S LR AC के 5 से 10 यूनिट मौजूद है। बता दें कि टॉप-स्पेक मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 15.49 लाख रुपए से घटकर 15 लाख रुपए हो सकती हैं।

टाटा पंच EV का डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

टाटा पंच EV के डिजाइन में कई एलिमेंट को नेक्सन EV से लिया गया है। जैसे इसमें नेक्सन फेसिलिफ्ट की तरह LED लाइट बार मिलता है, जो एक समान बंपर और ग्रिल डिजाइन से प्रेरित है। इसके फ्रंट बंपर में इंटीग्रेटेड स्प्लिट LED हेडलाइट्स, वर्टिकल स्ट्रेक्स के साथ एक री-डिजाइन किया गया लोअर बंपर और एक सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट शामिल हैं। पीछे की तरफ पंच EV में अपनी ICE मॉडल की तरह टेललाइट का डिजाइन देखने को मिलता है। जिसमें वाई-आकार की ब्रेक लाइट, रूफ पर लगे स्पॉइलर और एक बम्पर डिजाइन शामिल है। साइड प्रोफाइल में अब 16-इंच के डायमंड-कट एलॉय व्हील और सभी व्हील पर डिस्क ब्रेक शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:बटन दबाते ही शेयर हो जाएगी आपकी लाइव लोकेशन; लेने से पहले देखें रिज्टा के फोटो

पंच EV को कंपनी ने अपने न्यू डेडिकेटेट acti.ev प्योर इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। टाटा पंच EV को दो बैटरी पैक ऑप्श में खरीद पाएंगे। इसमें 25 kWh और 35 kWh बैटरी पैक शामिल हैं। इसमें 7.2 किलोवाट फास्ट होम चार्जर (LR वैरिएंट के लिए) और 3.3 किलोवाट वॉलबॉक्स चार्जर शामिल है। 25 kWh बैटरी पैक की सर्टिफाइट रेंज 421Km है। जबकि 35 kWh बैटरी पैक की सर्टिफाइट रेंज 315Km है। बोनट के नीचे इसमें 14-लीटर फ्रंक (फ्रंट ट्रंक) भी शामिल है। पंच EV में डुअल-टोन इंटीरियर थीम, प्रीमियम फिनिश के साथ फ्रेश सीट अपहोल्स्ट्री, टाटा लोगो वाला दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एक बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी है।

ये भी पढ़ें:जेब में नहीं हो फूटी कौड़ी! तब भी खरीद सकते हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर; जानिए ऑफर

इस इलेक्ट्रिक कार में 10.25-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन है। इसमें10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बड़े दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी है। ये EV 10 से 80% तक 56 मिनट में किसी भी 50Kw के DC फास्ट चार्जर से चार्ज हो सकती है। इसमें वाटर प्रूफ बैटरी दी गई जिसपर 8 साल या 1,60,000 Km की वारंटी है। इसे 5 डुअल-टोन कलर ऑप्शन में उतारा गया है। वहीं लॉन्ग रेंज में तीन ट्रिम मिलते हैं - एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+। इसमें 4 डुअल-टोन कलर ऑप्शन मिलते हैं। सेफ्टी के लिहाज से पंच EV में 6 एयरबैग, ABS, ESC, ESP, क्रूज कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा जैसी स्टैंडर्ड फीचर्स को शामिल किया गया है।

डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें