Hindi Newsऑटो न्यूज़India bound Bigster Renault Dacia teased ahead of Paris Motor Show debut check details

खुशखबरी! भारत में जल्द लॉन्च हो सकती है नई 7-सीटर डस्टर SUV, सामने आई पहली झलक

रेनो की डस्टर एसयूवी बिग डेसिया एसयूवी के रूप में भारत में लॉन्च होने वाली है। इसे बहुत जल्द मार्केट में पेश किया जा सकता है। पेरिस मोटर शो से पहले ही इसे टीज किया गया है। आइए इसकी डिटेल जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 Oct 2024 02:27 AM
share Share

एक समय था जब भारतीय बाजार में रेनो की डस्टर एसयूवी का अलग ही भौकाल था। लॉन्चिंग के कुछ ही दिनों में यह एसयूवी रेनो की बेस्ट सेलिंग एसयूवी बन गई थी। लेकिन, कुछ साल पहले रेनो ने इसे बंद कर दिया था। अब एक बार फिर रेनो डस्टर लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। जी हां, क्योंकि बहुत जल्द रेनो डस्टर एसयूवी का नया अवतार मार्केट में देखने को मिल सकता है। नई जेन की रेनो डस्टर 3-लाइन एसयूवी हो सकती है। रेनो की डस्टर एसयूवी बिग डेसिया एसयूवी के रूप में भारत में लॉन्च हो सकती है। इसे हाल ही में पेरिस मोटर शो से पहले ही टीज किया गया है।

ये भी पढ़ें:रेनो ने अपनी सभी कारों का नाइट एंड डे एडिशन लॉन्च किया, सिर्फ 1600 यूनिट बेचेगी

कारवाले की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2024 पेरिस मोटर शो में इसके आधिकारिक डेब्यू से पहले डेसिया के बिगस्टर एसयूवी के उत्पादन वैरिएंट की पहली झलक सामने आई है। यह डस्टर का 3-लाइन वैरिएंट है। 2025 के दौरान रेनो और निसान दोनों इस एसयूवी को लॉन्च कर सकती हैं। इसमें रेनो डस्टर के जैसा इंजन और गियरबॉक्स देखने को मिल सकता है।

6 और 7-सीटर ऑप्शन में आएगी SUV

इस बिग एसयूवी को अलग फ्रंट फेशिया मिल सकता है। कंपनी इसमें अलॉय व्हील्स ऑफर कर सकती है। तीसरी लाइन में कंफर्ट देने के लिए कंपनी इस एसयूवी को थोड़ी लंबा कर सकती है। इसमें डस्टर के पावरट्रेन, फीचर लिस्ट और इंटीरियर लेआउट का यूज करने की उम्मीद है। रेनो इसे 6-सीटर और 7-सीटर दोनों लेआउट में पेश कर सकती है।

ये भी पढ़ें:गजब हो गया! पुरानी कीमत में ही आई मैग्नाइट फेसलिफ्ट, 60m दूर से रिमोट स्टार्ट

किससे होगा मुकाबला?

रेनो और निसान इस कार को C-सेगमेंट में लाने में एक बड़ी भूमिका निभाएंगी। अपने सेगमेंट में ये एसयूवी हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, होंडा एलेवेट, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, फॉक्सवैगन टाइगुन और स्कोडा कुशाक जैसी एसयूवी से सामना करेगी।

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट लॉन्च

आपको बता दें कि 4 अक्टूबर 2024 को निसान ने अपनी धांसू एसयूवी मैग्नाइट के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे पुराने मॉडल की प्राइस रेंज में ही लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये है। (P.C- Carwale)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें