Hindi Newsऑटो न्यूज़Renault Electric Motorcycle Launch with 110 km Range Price Rs 21.20 Lakh

रेनो ने लॉन्च की हैंडमेड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, सिंगल चार्ज पर 110Km तक दौड़ेगी; जानिए कितनी रखी कीमत

  • रेनो ने 2024 पेरिस मोटर शो में रेनो 4 ई-टेक इलेक्ट्रिक कार को पेश किया है। उसकी लिस्ट में हेरिटेज स्पिरिट स्क्रैम्बलर नाम की एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भी शामिल रही।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 Oct 2024 01:54 PM
share Share
Follow Us on

रेनो ने 2024 पेरिस मोटर शो में रेनो 4 ई-टेक इलेक्ट्रिक कार को पेश किया है। उसकी लिस्ट में हेरिटेज स्पिरिट स्क्रैम्बलर नाम की एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भी शामिल रही। रेनो द्वारा पेश यह एक इलेक्ट्रिक स्क्रैम्बलर-स्टाइल मोटरसाइकिल है, जिसे 23,340 यूरो से शुरू किया जा सकता है। ये लगभग 21.20 लाख रुपए के बराबर है। इसकी कीमत काफी ज्यादा है, लेकिन यह एक हैंडमेट प्रोडक्ट है जिसका प्रोडक्शन भी सीमित रहेगा।

रेनो हेरिटेज स्पिरिट स्क्रैम्बलर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के फीचर्स

रेनो की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का नाम हेरिटेज स्पिरिट स्क्रैम्बलर है, जिसे फ्रांस के एनेसी शहर के पास पोइसी में स्थित एटलियर्स हेरिटेज बाइक नामक एक फ्रेंच स्टार्ट-अप कंपनी ने बनाया है। हेरिटेज स्पिरिट स्क्रैम्बलर एक हैंडमेड और लिमिटेड प्रोडक्शन वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। कंपनी ने इसके प्री-ऑर्डर लेना शुरू कर दिए हैं। इसकी डिलीवरी 2025 से शुरू होगी।

रेनो ने लॉन्च की हैंडमेड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल

हेरिटेज स्पिरिट स्क्रैम्बलर के दो वैरिएंट में पेश किया गया है, इसमें स्टैंडर्ड और 50 वर्जन शामिल हैं। जहां तक ​​कीमत की बात है, 50 वर्जन की कीमत EUR 23,450 (21.20 लाख रुपए) से शुरू होती है। इसकी टॉप स्पीड 45 किमी/घंटा तक है। वहीं, स्टैंडर्ड हेरिटेज स्पिरिट स्क्रैम्बलर 99 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक जा सकती है। इसकी कीमत EUR 24,950 है। इस वर्जन के लिए A1 लाइसेंस या B196 कार ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता होगी।

ये भी पढ़ें:न्यू कार्निवल के माइलेज का हुआ खुलासा, डिटेल जानकर आप भी खुश हो जाएंगे!

बात करें इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के डिजाइन की तो ये एक आकर्षक नियो-रेट्रो स्क्रैम्बलर लुक के साथ आती है। ये एक लिमिडेट एडिशन व्हीकल है। इसमें इंटीग्रेडेट LED DRLs के साथ एक छोटी LED हेडलाइट यूनिट, एक सिंगल-पीस रिब्ड डिजाइन असली लेदर सीट, गोलाकार बार-एंड मिरर के साथ एक वाइड हैंडलबार, एक ट्रेडिशन फ्यूल टैंक जैसा डिजाइन जिसके नीचे बैटरी को फिक्स किया गया है।

ये भी पढ़ें:ग्लैंजा सिग्नेचर एडिशन डीलर्स के पास पहुंचा, ग्राहकों को दीवाना बना रहा लुक!

मोटरसाइकिल को पावर देने वाला 4.8 kWh का बैटरी पैक दिया है, जो व्हील हब में रखी गई एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देने में सक्षम है। यह इलेक्ट्रिक मोटर 10 bhp की पीक पावर और 280 Nm का पीक टॉर्क देने के लिए रेट की गई है। फुल चार्ज होने के बाद इसकी रेंज 110Km है। इसका कुल सिस्टम कर्ब वजन 137Kg है।

इसके सभी कम्पोनेंट प्रीमियम साइड पर हैं। रेनो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल WP से USD टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, EMC से एक रियर मोनो-शॉक यूनिट और Heidenau से स्क्रैम्बलर-टाइप नॉबी टायर के साथ लिपटे 17-इंच एल्यूमीनियम वायर-स्पोक व्हील्स के साथ आती है। 320mm फ्रंट डिस्क और 240mm रियर डिस्क ब्रेक सेटअप दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें