Hindi Newsऑटो न्यूज़hyundai venue adventure edition is a great option to buy a new suv know its 5 unique features

खरीदनी है नई SUV तो हुंडई वेन्यू एडवेंचर एडिशन है शानदार ऑप्शन, जानिए इसके 5 यूनिक फीचर्स

हुंडई वेन्यू एडवेंचर एडिशन के एक्सटीरियर में स्पोर्ट्स ब्लैक थीम मिलता है। बता दें कि कार में ब्लैक रेडिएटर ग्रिल के अलावा ब्रांड लोगो, रूफ रेल्स और शार्क फिन एंटीना भी ब्लैक ट्रीटमेंट के साथ आता है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 Oct 2024 01:51 PM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2024 की पहली छमाही में भारत में होने वाले कुल कार बिक्री में अकेले 52 पर्सेंट हिस्सेदारी एसयूवी सेगमेंट की रही है। इसी क्रम में दिग्गज कार निर्माता कंपनी हुंडई ने हाल में ही अपनी पॉपुलर एसयूवी वेन्यू के स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया जिसकी खूब चर्चा हो रही है। कंपनी की लेटेस्ट लॉन्च हुई एसयूवी को हुंडई वेन्यू एडवेंचर एडिशन (Hyundai Venue Adventure Edition) नाम दिया गया है। एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, हुंडई वेन्यू स्पेशल एडिशन में कई यूनिक स्टाइल और विजुअल अपीरियंस मौजूद हैं जो इसे अपने स्टैंडर्ड वेरिएंट से अलग बनाती है। इसके अलावा, कार में कई कॉस्मेटिक अपडेट्स भी देखने को मिलते हैं। बता दें कि कंपनी ने इसे 10.15 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। आइए जानते हैं हुंडई वेन्यू एडवेंचर एडिशन के कुछ खास हाइलाइट्स के बारे में विस्तार से।

कार में है रग्ड एक्सटीरियर

अगर हुंडई वेन्यू एडवेंचर एडिशन के एक्सटीरियर की बात करें तो यह रग्ड डोर क्लैड्डिंग और स्किड प्लेट्स जैसे फीचर्स के साथ आता है जो इसे स्टैंडर्ड वेरिएंट की तुलना में अलग बनाती।

ब्लैक गार्निशिंग से लैस है एसयूवी

हुंडई वेन्यू एडवेंचर एडिशन के एक्सटीरियर में स्पोर्ट्स ब्लैक थीम मिलता है। बता दें कि कार में ग्राहकों को ब्लैक रेडिएटर ग्रिल के अलावा ब्रांड लोगो, रूफ रेल्स और ओआरवीएमएस एंड शार्क फिन एंटीना भी ब्लैक ट्रीटमेंट के साथ आता है। वहीं, एसयूवी का अलॉय-व्हील भी ऑल ब्लैक पेंट में दिखाई देती है।

ये भी पढ़ें:हुंडई की इस SUV को बीते महीने मिले सिर्फ 98 नए ग्राहक, करीब 60% घट गई बिक्री

एसयूवी में मिलता है ब्लैक एंड ग्रीन इंटीरियर थीम

दूसरी ओर हुंडई वेन्यू एडवेंचर एडिशन के केबिन में भी ग्राहकों को ब्लैक और ग्रीन थीम मिलता है। बता दें कि एसयूवी का सीट ग्रीन हाइलाइट्स में दिया गया है। इसके अलावा, एसयूवी के कई पार्ट्स को ब्लैक कलर थीम दिया गया है।

डुअल कैमरा के साथ मिलता है डैशकैम

हुंडई वेन्यू एडवेंचर एडिशन में ग्राहकों को डुअल-कैमरा सेटअप के साथ डैशकैम भी मिलता है जो इसमें नए फीचर्स ऐड करता है। बता दें कि एडवेंचर एडिशन में डैशकैम एक स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर दिया गया है जो ग्राहकों को स्टैंडर्ड वेरिएंट में नहीं मिलता है।

ये भी पढ़ें:महिंद्रा ने मना दिया ग्राहकों का दशहरा, आज से शुरू हुई थार रॉक्स की डिलीवरी

ग्राहकों को मिलता है 2 इंजन का ऑप्शन

दूसरी ओर अगर पावरट्रेन की बात करें तो हुंडई वेन्यू एडवेंचर एडिशन में ग्राहकों को 2 इंजन का ऑप्शन मिलता है। पहला 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 82bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करने में सक्षम है। जबकि दूसरा 1.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो 118bhp की मैक्सिमम पावर जनरेटर करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें