Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra Thar ROXX Delivery Starts First Batch Owners Welcome SUV Home

महिंद्रा ने मना दिया ग्राहकों का दशहरा, आज से शुरू हुई थार रॉक्स की डिलीवरी; लोग शान से कर रहे वेलकम

  • महिंद्रा ने आज ऑफिशियली थार रॉक्स की डिलीवरी शुरू कर दी है। महिंद्रा ने अपने वादे के मुताबिक फेस्टिव सीजन पर डिलीवरी की शुरुआत की है। कंपनी ने साफ किया था कि वो दशहरा से इसकी डिलीवरी शुरू करेगी।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 Oct 2024 12:53 PM
share Share

महिंद्रा ने आज ऑफिशियली थार रॉक्स की डिलीवरी शुरू कर दी है। महिंद्रा ने अपने वादे के मुताबिक फेस्टिव सीजन पर डिलीवरी की शुरुआत की है। कंपनी ने साफ किया था कि वो दशहरा से इसकी डिलीवरी शुरू करेगी। थार रॉक्स को लॉन्च के पहले घंटे में रिकॉर्ड 1,76,218 बुकिंग मिली थीं। बुकिंग के इस आंकड़े ने साफ कर दिया था कि ये SUV लोगों को काफी पसंद आई है। बुकिंग को देखते हुए डीलर्स का मानना है कि इसका वेटिंग पीरियड 12 महीने से ऊपर जा सकता है। ग्राहकों को जबरदस्त रिस्पॉन्स की वजह से ही कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बढ़ाने का प्लान किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवंबर में थार रॉक्स का प्रोडक्शन 7,500 यूनिट तक बढ़ाया जा सकता है।

महिंद्रा थार रॉक्स ks पेट्रोल ट्रिम की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपए और डीजल की 13.99 लाख रुपए है। थार रॉक्स का MX1 ट्रिम भी कई शानदार फीचर्स और सेफ्टी से लैस है। इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED टेल लैंप और 18-इंच स्टील व्हील मिलते हैं। यानी बेस वैरिएंट से भी ऑफरोडिंग करने में बहुत मजा आएगा।

ये भी पढ़ें:बस कर लो थोड़ा सा इंतजार... टाटा कर्व EV को टक्कर देने आ रही महिंद्रा की XUV.e9

थार रॉक्स MX1 में फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

थार रॉक्स MX1 के इंटीरियर की बात करें तो इसमें सफर का आसान और एंटरटेनिंग बनाने के लिए 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट के साथ कीलेस एंट्री, रियर वेंट्स के साथ मैनुअल AC, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, USB-C चार्जिंग पोर्ट और 60:40 स्प्लिट रियर सीट फंक्शनलिटी शामिल है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), रियर पार्किंग सेंसर, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट दिया है।

महिंद्रा थार रॉक्स के MX1 बेस वैरिएंट में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 162hp का मैक्सिमम पावर और 330Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसमें एक एन्य डीजल ऑप्शन भी मिलता है। ये 2.2-लीटर डीजल इंजन है, जो 152hp का मैक्सिमम पावर और 330Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कता है। ये दोनों इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएंगे।

ये भी पढ़ें:इन 4 कारों का लोहा सबसे कमजोर, क्रैश टेस्ट में उड़ गईं धज्जियां!

बात करें महिंद्रा थार रॉक्स का राइवल की तो भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला फोर्स गुरखा 5-डोर और मारुति सुजुकी जिम्नी से होगा। हालांकि, सेल्स के मामले में ये दोनों थार के 3-डोर मॉडल से भी काफी पीछे हैं। इसी कीमत पर थार रॉक्स बाजर में मौजूद कई कॉम्पैक्ट SUV जैसे हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, फॉक्सवैगन ताइगुन, स्कोडा कुशाक और होंडा एलिवेट को भी टक्कर देगी।

फोटो क्रेडिट: sansCARi sumit

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें