Hindi Newsऑटो न्यूज़hyundai tucson sold only 98 units in september 2024

हुंडई की इस धांसू SUV को बीते महीने मिले सिर्फ 98 नए ग्राहक, करीब 60% घट गई बिक्री

हुंडई टक्सन के केबिन में ग्राहकों को 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 Oct 2024 09:42 AM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2024 की पहली छमाही में भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में अकेले 52 पर्सेंट हिस्सेदारी एसयूवी सेगमेंट की रही। अगर बीते यानी सितंबर, 2024 में हुई इस सेगमेंट की बिक्री की बात करें तो इसमें हुंडई क्रेटा ने टॉप पोजीशन हासिल किया। इस दौरान क्रेटा ने 21 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 15,902 यूनिट कार की बिक्री की। हालांकि, इसी दौरान कंपनी की दूसरी एसयूवी टक्सन को निराशा हाथ लगी। हुंडई टक्सन (Hyundai Tucson) को बीते महीने सिर्फ 98 में ग्राहक मिले। इस दौरान हुंडई टक्सन की बिक्री में 58.65 पर्सेंट की सालाना गिरावट देखी गई। आइए जानते हैं हुंडई टक्सन के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:MG की तारणहार बन रही ये इलेक्ट्रिक कार! जबरदस्त बुकिंग ने वेटिंग को बढ़ाया

10.25-इंच का टचस्क्रीन से लैस है एसयूवी

अगर फीचर्स की बात करें तो हुंडई टक्सन के केबिन में ग्राहकों को 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एक पैनोरमिक सनरूफ, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड और वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हुंडई टक्सन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 29.02 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 35.94 लाख रुपये तक जाती है।

ये भी पढ़ें:इस 8-सीटर कार पर पहली बार आया इतना बड़ा ऑफर, सीधे ₹1.25 लाख का डिस्काउंट

कुछ ऐसा है हुंडई टक्सन का पावरट्रेन

दूसरी ओर अगर एसयूवी के पावरट्रेन की बात करें तो हुंडई टक्सन में ग्राहकों को 2 इंजन का ऑप्शन मिलता है। पहला इंजन 2.0-लीटर डीजल इंजन से लैस है जो 186bhp की अधिकतम पावर और 416Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि दूसरा 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है जो अधिकतम 156bhp की पावर और 192Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार के दोनों इंजन को टॉर्क-कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें