Hindi Newsऑटो न्यूज़mercedes-benz eqa electric car launched in india at rs 66 lakh

मर्सिडीज ने भारत में लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर मिलेगा 560km का रेंज; जानिए कीमत

लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने भारत में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर दिया है। यह इलेक्ट्रिक कार मर्सिडीज-बेंज EQA है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 8 July 2024 03:34 PM
share Share
Follow Us on

लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने भारत में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर दिया है। यह इलेक्ट्रिक कार मर्सिडीज-बेंज EQA (Mercedes-Benz EQA) है। बता दें कि मर्सिडीज-बेंज EQA अब भारत में ब्रांड की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बन गई है। मर्सिडीज-बेंज EQA कंपनी की इंडिया EV लाइन-अप में अपडेटेड EQB 7-सीटर SUV, बड़ी EQE SUV और EQS सेडान में शामिल हो गई है। बता दें कि मर्सिडीज-बेंज EQA के लिए बुकिंग आज से शुरू हो गई है जिसकी डिलीवरी जनवरी 2025 से शुरू होने वाली है। आइए जानते हैं मर्सिडीज-बेंज EQA के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

इतनी है कार की कीमत

बता दें कि मर्सिडीज-बेंज EQA में क्रॉसओवर जैसी स्टाइलिंग है जिसमें फ्रंट ग्रिल पैनल पर मर्सिडीज के सिग्नेचर स्टार पैटर्न और फ्रंट में पूरी चौड़ाई वाली लाइट बार है। इसका रियर डिजाइन EQB जैसा लगता है। ग्राहकों के लिए मर्सिडीज-बेंज EQA 7 कलर ऑप्शन, पोलर व्हाइट, कॉसमॉस ब्लैक, माउंटेन ग्रे, हाई-टेक सिल्वर, स्पेक्ट्रल ब्लू, पैटागोनिया रेड मेटैलिक और माउंटेन ग्रे मैग्नो में शामिल है। मर्सिडीज-बेंज EQA को कंपनी ने 66 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। मर्सिडीज EQA का सीधा मुकाबला Volvo XC40 Recharg और Kia EV6 जैसी कार से होगा।

ये भी पढ़ें:ये कंपनी रेलवे से डिस्पैच कर रही अपनी कारें, 20 लाख गाड़ी भेज बनाया नया रिकॉर्ड

7-एयरबैग से लैस है EV

दूसरी ओर इलेक्ट्रिक एसयूवी में डैशबोर्ड और डोर ट्रिम पीस पर एस-क्लास और ईक्यूएस की तरह बैकलिट स्टार पैटर्न है। वहीं, मर्सिडीज-बेंज EQA में क्यूपर्टिनो लेदरेट अपहोल्स्ट्री स्टैण्डर्ड दिया गया है। यह टच-कैपेसिटिव थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हेड-अप डिस्प्ले, 10.25-इंच टचस्क्रीन, 360-डिग्री कैमरा और डॉल्बी एटमॉस के साथ 710W 12-स्पीकर बर्मेस्टर साउंड सिस्टम से लैस है। वहीं, सेफ्टी के लिए कार में 7-एयरबैग और ADAS जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें:भले पंच बन गई बिक्री में नंबर-1 लेकिन डिमांड में इस SUV ने छोड़ा सबको पीछे

सिंगल चार्ज पर 560km दौड़ेगी कार

अगर पावरट्रेन की बात करें तो मर्सिडीज-बेंज EQA 70.5kWh बैटरी पैक से लैस है जो फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है जो 190hp की अधिकतम पावर और 385Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह EV 8.6 सेकंड में 0-100kph की रफ़्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 160kph है। मर्सिडीज-बेंज EQA एक बार चार्ज करने पर 560km तक की रेंज ऑफर करती है। बैटरी 100kW DC फास्ट चार्जिंग (35 मिनट में 10-80 पर्सेंट) तक सपोर्ट करती है। बता दें कि 11kW AC चार्जर को बैटरी को पूरी तरह चार्ज करने में 7 घंटे और 15 मिनट लगेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें