Hindi Newsऑटो न्यूज़Bajaj Freedom CNG 11 Crash Test know this is Safe for Riding Or Not

जब बजाज फ्रीडम 125 CNG पर चढ़ा ट्रक तो सामने आई सच्चाई, जानिए कितनी सेफ है ये मोटरसाइकिल? आ गए 11 क्रैश टेस्ट के रिजल्ट

बजाज फ्रीडम 125 CNG कितनी सेफ है? इसकी सारी डिटेल्स सामने आ चुकी हैं। जब मोटरसाइकिल पर ट्रक चढ़ा तो इसके सेफ्टी की सच्चाई सामने आई। आइए इसके 11 क्रैश टेस्ट का फुल रिजल्ट जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Mon, 8 July 2024 05:09 PM
share Share
Follow Us on

दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल बजाज फ्रीडम 125 लॉन्च हो चुकी है। लेकिन, हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि क्या ये मोटरसाइकिल राइडिंग के लिए बिल्कुल सुरक्षित है? बजाज ने इस मोटरसाइकिल को बेहद खूबसूरती से डिजाइन किया है, जिसमें 2 किलो की CNG टैंक लगी है। यकीन मानिए, बजाज ने इस मोटरसाइकिल पर 11 अलग-अलग क्रैश टेस्ट (Crash Test) किए हैं। ये जानकर आपको हैरानी होगी कि बजाज फ्रीडम 125 (Bajaj Freedom 125) ने हर तरह से सभी क्रैश टेस्ट पास कर लिए हैं। आइए जरा विस्तार से इसके सेफ्टी टेस्ट के बारे में जानते हैं।

ये भी पढ़ें:मर्सिडीज ने भारत में लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जानिए कीमत

11 अलग-अलग क्रैश टेस्ट

बजाज ने 11 अलग-अलग एंगल से इस मोटरसाइकिल का क्रैश टेस्ट किया। लेकिन, फिर भी CNG टैंक की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आई है। इसका शेप वैसा ही था, जैसे कि टेस्ट के ठीक पहले था। सबसे खास बात कि इसके CNG टैंक से किसी तरह का लीकेज भी नहीं हुआ, जिससे आग लगने की संभावना बिल्कुल खत्म हो जाती है।

पहला कोलिजन टेस्ट

बजाज फ्रीडम 125 CNG (Bajaj Freedom 125) बाइक को 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 1.5 टन के रनिंग कोलिजन बैरियर में टक्कर मारकर क्रैश टेस्ट किया गया। इस टेस्ट से इसके फ्रंट सेफ्टी का पता चलता है।

दूसरा ट्रक रनओवर टेस्ट

10 टन के वजन से लदे एक ट्रक को बजाज फ्रीडम 125 मोटरसाइकिल के ऊपर से गुजारा गया। इस टेस्ट को भी बजाज फ्रीडम 125 ने सफलतापूर्वक पार किया। ट्रक चढ़ाने के बाद भी सीएनजी टैंक में कोई प्रभाव नहीं पड़ा। इसमें कोई डैमेज नहीं देखने को मिला।

Bajaj Freedom CNG 11 Crash Test

बजाज फ्रीडम CNG के 9 अन्य क्रैश टेस्ट

इसके अलावा बजाज ने 9 और क्रैश टेस्ट किए। इन टेस्ट में 50 किलो का फिलिंग यूनिट स्ट्रेंथ टेस्ट, फ्रंटल पेंडुलम टेस्ट, रियर इम्पैक्ट टेस्ट, लेफ्ट साइड इम्पैक्ट टेस्ट, राइट साइड इम्पैक्ट टेस्ट, दो तरह के CNG वाल्व इम्पैक्ट टेस्ट, वर्टिकल ड्रॉप टेस्ट और 20G पुल आउट टेस्ट शामिल हैं। इन सभी टेस्ट को बजाज फ्रीडम 125 ने सफलतापूर्वक पार कर लिया है।

सस्ती कीमत और कमाल का माइलेज

बजाज ने फ्रीडम 125 मोटरसाइकिल को तीन अलग-अलग वैरिएंट में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 95,000 से 1,10,000 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल का हर तरह से क्रैश टेस्ट किया है, जिससे ये साबित होता है कि ये एक बेहद सुरक्षित मोटरसाइकिल है। बजाज ने इस मोटरसाइकिल की कीमत बहुत कम रखी है, ताकि हर कोई इसे खरीद सके।

फ्यूल टैंक और माइलेज

यह मोटरसाइकिल CNG और पेट्रोल दोनों पर चल सकती है। इसमें 2 किलो का CNG टैंक और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलता है, जो क्रमश: 200 किमी. (सीएनजी) और 130 किमी. (पेट्रोल) की रेंज ऑफर करती है। कुल मिलाकर ये बाइक 330 किलोमीटर की माइलेज देने में सक्षम है।

बजाज फ्रीडम 125 CNG एक सुरक्षित और किफायती मोटरसाइकिल है, जो सभी 11 क्रैश टेस्ट को पास कर चुकी है। यदि आप एक सुरक्षित और किफायती CNG मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे हैं, तो बजाज फ्रीडम 125 आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

ये भी पढ़ें:किआ ने उतार दिए सेल्टोस और सोनेट के 5 नए वैरिएंट, 10 लाख से कम में टर्बो पेट्रोल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें