Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai Inster EV Price Leaks Approx Rs 18.99 Lakh For Top Variant

हुंडई की नई इन्स्टर EV की कीमतों का हुआ खुलासा, खरीदने का बना रहे प्लान तो देख लो लिस्ट; 355Km की रेंज

  • इंस्टर EV इंटनेशनल मार्केट में बिकने वाले कैस्पर पर बेस्ड है। अब इसकी कीमतों से जुड़ा खुलासा भी हो गया है। भारत में इसका मुकाबला टाटा पंच EV और सिट्रोन eC3 से होगा।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 10 July 2024 09:10 AM
share Share
Follow Us on

हुंडई ग्लोबल मार्केट में अपनी नई छोटी इलेक्ट्रिक कार इन्स्टर (Inster EV) पेश कर चुकी है। इसे अगले 12 से 26 महीने के अंदर भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी क्रेटा EV को पहले लॉन्च करेगी। इसे 2025 तक लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद, इंस्टर EV को 2026 तक लॉन्च किया जाएगा। इंस्टर EV इंटनेशनल मार्केट में बिकने वाले कैस्पर पर बेस्ड है। अब इसकी कीमतों से जुड़ा खुलासा भी हो गया है। भारत में इसका मुकाबला टाटा पंच EV और सिट्रोन eC3 से होगा।

दक्षिण कोरिया बाजार में इंस्टर इंस्पिरेशन वैरिएंट की कीमत 31,493,670 KRW (करीब 18.99 लाख रुपए) होगी। इंस्टर ईवी इंस्पिरेशन ट्रिम 49kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से लैस है। इसे अलग-अलग पैकेज से अपग्रेड भी कर पाएंगे। जैसे सनरूफ पैकेज की कीमत 400,000 KRW (करीब 24,100 रुपए) होगी। हुंडई स्मार्ट सेंस, कन्वीनियंस प्लस, एक्सटीरियर डिजाइन, पार्किंग असिस्ट, हाई-पास सिस्टम, इंटीरियर पैकेज (टू-टोन) और साउंड सिस्टम जैसे ऑप्शन के साथ इसकी एक्स्ट्रा कीमत 200,000 KRW से 1,200,000 KRW (12,000 से 72,400 रुपए) तक होगी।

ये भी पढ़ें:भारत आ गई शाओमी की इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर 800KM की रेंज

हुंडई इन्स्टर का एक्सटीरियर, इंटीरियर और फीचर्स

हुंडई इन्स्टर के इक्सटीरियर की बात करें तो इसे बेहद अट्रेक्टिव और यूनिक लुक दिया गया है। इसका मजबूत और कॉम्पैक्ट SUV प्रोफाइल इसे सड़क पर एक दमदार लुक देता है। इन्स्टर के फ्रंट और रियर डिजाइन में हाई-टेक सर्किट बोर्ड-स्टाइल बम्पर और बोल्ड स्किड प्लेट शामिल हैं। LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, पिक्सल-ग्राफिक टर्न सिग्नल्स और LED प्रोजेक्शन हेडलैम्प्स इसे बिलकुल अलग बनाते हैं।

ये डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में आती है, जिसमें ब्लैक रूफ का कॉन्ट्रास्ट कलर शामिल है। इसे एटलस वाइट, टॉमबॉय खाकी, बिजारिम खाकी मैट, अनब्लीच्ड आइवरी, सिएना ऑरेंज मेटैलिक, एरो सिल्वर मैट, डस्क ब्लू मैट, एबिस ब्लैक पर्ल, बटरक्रीम यलो पर्ल के कलर ऑप्शन में भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा, इन्स्टर के वील ऑप्शंस में 15-इंच स्टील, 15-इंच एलॉय और 17-इंच एलॉय वील्स शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:भारत ने बनाई दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल, अब इन 6 देशों में भी गाड़ेगी झंडा

अब बात करें इन्स्टर के इंटीरियर की तो इसे ब्लैक, ग्रे, बेज, डार्क ब्लू और ब्राउन कलर ऑप्शन चुन सकते हैं। इन कलर ऑप्शन के साथ ग्राहक अपनी कार को अपने अनुसार पर्सनलाइज कर सकते हैं। इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस चार्जिंग, 64 कलर LED एंबिएंट लाइटिंग और वन-टच सनरूफ जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। इसमें फ्रंट बेंच सीट का ऑप्शन भी मिलता है, जो इसके इंटीरियर को और ज्यादा स्पेसियस बनाता है। इसमें वायरलेस चार्जिंग डॉक और हीटेड फ्रंट सीट्स हैं। इसमें ईको-फ्रेंडली मेटेरियल का यूज किया गया है।

इन्स्टर की लंबी ड्राइविंग रेंज इसे सबसे खास बनाती है। सिंगल बार चार्ज करने पर यह कार 355Km तक दौड़ सकती है, जो इसे अपने सेग्मेंट में सबसे आगे भी करता है। इसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी है, जिससे यह 30 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। यह कार 42kWh और 49kWh के दो बैटरी ऑप्शन में आती है। साथ ही वीटूएल (V2L) यानी व्हीकल टू लोड फंक्शन भी दिया गया है। सेफ्टी के लिए इन्स्टर में ADAS भी मिलता है, जिसमें जिसमें लेन कीपिंग असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट व्यू मॉनिटर और फ़ॉरवर्ड कोलिजन-अवॉइडेंस असिस्ट शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें