Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Harrier Base Variant Price Slashed By Rs 50,000

टाटा का बड़ा सरप्राइज: इस SUV के बेस वैरिएंट में कर दी 50000 रुपए की कटौती, अब बस इतने में मिल जाएगा

  • टाटा मोटर्स इन दिनों 'King of SUVs' फेस्टिवल सेलिब्रेट कर रही है। कंपनी ने 1991 में सिएरा SUV लॉन्च की थी। जिसके बाद से वो भारत में अब तक अपने अलग-अलग मॉडल की 20 लाख SUVs बेचकर माइलस्टोन सेट कर चुकी है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 10 July 2024 10:37 AM
share Share
Follow Us on

टाटा मोटर्स इन दिनों 'King of SUVs' फेस्टिवल सेलिब्रेट कर रही है। कंपनी ने 1991 में सिएरा SUV लॉन्च की थी। जिसके बाद से वो भारत में अब तक अपने अलग-अलग मॉडल की 20 लाख SUVs बेचकर माइलस्टोन सेट कर चुकी है। ऐसे में अब कंपनी ने अपनी दो पॉपुलर फ्लैगशिप SUV हैरियर और सफारी की कीमतों में कटौती की है। खास बात ये है कि कंपनी ने इनके बेस वैरिएंट की कीमतें कम की हैं। इस कटौती के बाद इन SUVs को खरीदना आसान हो गया है। टाटा हैरियर D1 सेगमेंट की SUV है। भारत में इसका मुकाबला, महिंद्रा XUV700, हुंडई अल्काजार और MG हेक्टर जैसे मॉडल से होता है।

टाटा हैरियर में 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 170PS की पावर और 250Nm का टॉर्क पैदा जनरेट करता है। यह 2 ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक से जोड़ा गया है। हैरियर का डीजल मैनुअल 16.80kmpl के माइलेज का दावा करता है। जबकि हैरियर का डीजल ऑटोमैटिक 14.60kmpl माइलेज का दावा करता है। बता दें कि टाटा हैरियर की पुरानी एक्स-शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपए थी, जो अब अब 15.49 लाख रुपए हो चुकी है। यानी इसे खरीदना 50,000 रुपए सस्ता हो गया है।

ये भी पढ़ें:हुंडई इन्स्टर EV की कीमतों का हुआ खुलासा, लेने का बना रहे प्लान तो देख लो लिस्ट
2024 टाटा हैरियर एक्स-शोरूम कीमतें
वैरिएंटडीजल MTडीजल AMT
SmartRs. 14,99,000-
Smart (O)Rs. 15,99,000-
PureRs. 16,99,000-
Pure (O)Rs. 17,49,000-
Pure PlusRs. 18,69,000Rs. 19,99,000
Pure Plus SRs. 19,69,000Rs. 21,09,000
AdventureRs. 20,19,000-
Adventure PlusRs. 21,69,000Rs. 23,09,000
Adventure Plus ARs. 22,69,000Rs. 24,09,000
FearlessRs. 22,99,000Rs. 24,39,000
Fearless PlusRs. 24,49,000Rs. 25,89,000

टाटा हैरियर डीजल मैनु्अल वैरिएंट की कीमतों की बात करें तो स्मार्ट की एक्स-शोरूम कीमत 14.99 लाख, स्मार्ट (O) की कीमत 15.99 लाख, प्योर की कीमत 16.99 लाख,प्योर (O) की कीमत 17.49 लाख,प्योर प्लस की कीमत 18.69 लाख, प्योर प्लस एस की कीमत 19.69 लाख, एडवेंचर की कीमत 20.19 लाख, एडवेंचर प्लस की कीमत 21.69 लाख, एडवेंचर प्लस ए की कीमत 22.69 लाख, फेयरलेस की कीमत 22.99 लाख और फेयरलेस प्लस की कीमत 24.49 लाख रुपए है।

ये भी पढ़ें:भारत आ गई शाओमी की इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर 800KM की रेंज

बात करें टाटा हैरियर डीजल ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमतों की तो इसके प्योर प्लस की एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपए, प्योर प्लस एस की कीमत 21.09 लाख रुपए, एडवेंचर प्लस की कीमत 23.09 लाख रुपए, एडवेंचर प्लस ए की कीमत 24.09 लाख रुपए, फेयरलेस की कीमत 24.39 लाख रुपए और फेयरलेस प्लस की कीमत 25.89 लाख रुपए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें