Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai Ioniq 5 sold only 22 units in november 2024

इस कार को नवंबर में सिर्फ 22 ग्राहक मिले, ये 6 महीने की सबसे खराब SALE; 2 लाख का डिस्काउंट भी फेल!

  • हुंडई इंडिया ने नवंबर सेल्स का ब्रेकअप डेटा जारी कर दिया है। कंपनी के लिए पिछले महीने हर बार की तरह हुंडई क्रेटा ने टॉप किया। तो हर बार की तरह इलेक्ट्रिक कार सबसे नीचे रही।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Dec 2024 03:12 PM
share Share
Follow Us on

फर्क सिर्फ इतना है कि पहले जहां कोना EV का नाम रहता था, तो अब इसकी जगह आयोनिक 5 ने ले ली है। दरअसल, कंपनी कोना EV को ऑफिशियली बंद कर चुकी है। ऐसे में कंपनी के पोर्टफोलियो में सिर्फ एक आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक कार बची है। पिछले महीने इसकी सिर्फ 22 यूनिट बिकीं। ये पिछले 6 महीने के दौरान इसका सबसे खराब प्रदर्शन भी है। कंपनी इसकी सेल बढ़ाने 2 लाख का डिस्काउंट भी दे रही है।

हुंडई आयोनिक 5 की सेल्स
महीनायूनिट
जून 202430
जुलाई 202436
अग्सत 202440
सितंबर 202431
अक्टूबर 202432
नवंबर 202422
टोटल191

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...

हुंडई आयोनिक 5 की सेल्स की बात करें तो जून 2024 में इसकी 30 यूनिट, जुलाई 2024 में इसकी 36 यूनिट, अग्सत 2024 में इसकी 40 यूनिट, सितंबर 2024 में इसकी 31 यूनिट, अक्टूबर 2024 में इसकी 32 यूनिट और नवंबर 2024 में इसकी 22 यूनिट बिकीं। इस तरह पिछले 6 महीने के दौरान इसकी कुल 191 यूनिट बिकी हैं। बता दें कि कंपनी इसे सिंगल वैरिएंट में बेचती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 46.05 लाख रुपए है।

ये भी पढ़ें:इनोवा हाइक्रॉस की बराबरी करने चली थी मारुति की ये कार, लेकिन हर बार हो रही फ्लॉप

हुंडई आयोनिक 5 का स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

आयोनिक 5 की लंबाई 4634mm, चौड़ाई 1890mm और ऊंचाई 1625mm है। इसका व्हीलबेस 3000mm है। इसके इंटीरियर में ईको-फ्रेंडली मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। डैशबोर्ड और डोर ट्रिम्स पर सॉफ्ट टच मटेरियल दिया है। आर्मरेस्ट, सीट अपहोल्स्ट्री और स्टीयिरिंग व्हील पर पिक्सल डिजाइन मिलता है। कंपनी का कहना है कि कार के क्रैश पैड, स्विच, स्टीयरिंग व्हील, डोर पैनल पर बायो पेंट किया गया है। इसकी HDPI को 100% रिसाइकिल करके फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:सेंट्रल AC वाली ये 7-सीटर कार सेल में फेल, नवंबर में सिर्फ 9 लोगों ने खरीदा

इस इलेक्ट्रिक कार के अंदर 12.3-इंच स्क्रीन का पेयर मिलता है। जिसमें इस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन साथ दिया है। कार में हेडअप डिस्पले भी मिलता है। कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, वर्चुअली इंजन साउंड, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, चार डिस्क ब्रेक, मल्टी कोलाइजन-अवॉइडेंस ब्रेक, पावर चाइल्ड लॉक दिया है। इसमें लेवल 2 ADAS भी दिया है, जो 21 सेफ्टी फीचर्स को सपोर्ट करता है।

इस इलेक्ट्रिक कार में 72.6kWh का बैटरी पैक दिया है। ये सिंगल चार्ज पर ARAI-सर्टिफाइट 631km की रेंज देती है। आयोनिक 5 में सिर्फ रियर व्हील ड्राइव मिलता है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 217hp का पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करती है। ये कार 800 वाट की सुपरफास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि 18 मिनट की चार्जिंग में ये 10 से 80% तक चार्ज हो जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें