हुंडई की इस कार पर आया बंपर छूट, अभी खरीदने पर होगी ₹58000 की बचत; कीमत भी ₹6 लाख से कम
हुंडई ग्रैंड i10 Nios में ग्राहकों के लिए एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से हैचबैक कारों की डिमांड रही है। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी स्विफ्ट, बलेनो, ऑल्टो, टाटा अल्ट्रोज, टोयोटा ग्लैंजा और हुंडई ग्रैंड i10 Nios जैसी कारें जबरदस्त पॉपुलर है। अगर आप भी अगले कुछ दिनों में नई हैचबैक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, दिग्गज कार निर्माता कंपनी हुंडई अपनी पापुलर हैचबैक ग्रैंड 10 Nios पर नवंबर महीने के दौरान बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, ग्राहकों को हुंडई ग्रैंड i10 Nios खरीदने पर अधिकतम 58,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए जानते हैं हुंडई ग्रैंड i10 Nios के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
इतनी है हुंडई के इस हैचबैक की कीमत
बता दें कि फीचर्स के तौर पर हुंडई ग्रैंड i10 Nios में ऑटोमेटिक हैंडलैंप, क्रूज कंट्रोल, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी टाइप-C चार्जर, एंबिएंट लाइटिंग, एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर और स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मौजूद हैं। हुंडई ग्रैंड i10 Nios का मार्केट में मुकाबला मारुति सुजुकी स्विफ्ट और रेनॉल्ट ट्राइबर से होता है। हुंडई ग्रैंड i10 Nios की भारतीय मार्केट में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.92 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 8.56 लाख रुपये तक जाती है।
कुछ ऐसा है कार का पॉवरट्रेन
दूसरी ओर अगर पावरट्रेन की बात करें तो हुंडई ग्रैंड i10 Nios में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 83bhp की अधिकतम पावर और 113.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि कार के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके अलावा, हुंडई ग्रैंड i10 Nios में ग्राहकों को सीएनजी का भी ऑप्शन मिलता है। सीएनजी मोड पर यह कर 69bhp की अधिकतम पावर और 95.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है। सीएनजी मॉडल में ग्राहकों को सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। भारतीय ग्राहकों के लिए मौजूदा समय में हुंडई ग्रैंड i10 Nios 6 कलर ऑप्शन और 5 वेरिएंट में उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।