Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Dzire Scored More Adult Safety Points Than Virtus, Slavia, Verna, Scorpio N

स्कॉर्पियो, वरना, वर्टूस, स्लाविया, टाइगुन, कुशाक से मजूबत न्यू डिजायर; एडल्ट सेफ्टी में निकली बहुत आगे

  • मारुति सुजुकी की न्यू जेन डिजायर 11 नवंबर को लॉन्च होने वाली है। ग्लोबल NCAP ने इसका क्रैश टेस्ट किया है। इस टेस्ट में इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 9 Nov 2024 10:56 AM
share Share
Follow Us on

मारुति सुजुकी की न्यू जेन डिजायर 11 नवंबर को लॉन्च होने वाली है। ग्लोबल NCAP ने इसका क्रैश टेस्ट किया है। इस टेस्ट में इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस तरह ग्लोबल NCAP टेस्ट में ये 5-स्टार रेटिंग हासिल करने वाली कंपनी का पहला मॉडल भी बन गई है। इस कार को एडल्ट सेफ्टी के लिए इसे 34 में से 31.24 पॉइंट और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 49 में से 39.20 पॉइंट मिले हैं। खास बात ये है कि इस सेफ्टी रेटिंग स्कोर के साथ इसने अपने सेगमेंट की कई लग्जरी और प्रीमियम सेडान के साथ महिंद्रा स्कॉर्पियो N को भी पीछे छोड़ दिया है।

ग्लोबल NCAP में डिजायर ने एडल्ट सेफ्टी स्कोर में फॉक्सवैगन वर्टूस, स्कोडा स्लाविया, फॉक्सवैगन टाइगुन, स्कोडा कुशाक, महिंद्रा स्कॉर्पियो N और हुंडई वरना को भी पीछे छोड़ दिया है। खास बात ये है कि इन सभी कारों को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसके बाद भी डिजायर इन सभी कारों से ज्यादा सेफ है। बता दें कि भारतीय बाजार में डिजायर को पहले ही पेश किया जा चुका है। नई डिजायर में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और पैदल यात्री सुरक्षा सहित जरूरी सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर दिए हैं।

न्यू प्रोटोकॉल में ग्लोबल NCAP सेफ्टी टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग वाली बेस्ट कार
नंमॉडलएडल्ट सेफ्टी रेटिंगपॉइंट (34)चाइल्ड सेफ्टी रेटिंगपॉइंट (49)टोटल (83)
1टाटा सफारी5-स्टार33.055-स्टार4578.05
2टाटा हैरियर5-स्टार33.055-स्टार4578.05
3टाटा नेक्सन5-स्टार32.225-स्टार44.5276.74
4न्यू मारुति डिजायर5-स्टार31.244-स्टार39.270.44
5फॉक्सवैगन वर्टूस5-स्टार29.715-स्टार4271.71
6स्कोडा स्लाविया5-स्टार29.715-स्टार4271.71
7फॉक्सवैगन टाइगुन5-स्टार29.645-स्टार4271.64
8स्कोडा कुशाक5-स्टार29.645-स्टार4271.64
9महिंद्रा स्कॉर्पियो N5-स्टार29.253-स्टार28.9358.18
10हुंडई वरना5-स्टार28.185-स्टार4270.18

ग्लोबल NCAP द्वारा न्यू प्रोटोकॉल के साथ जिन कारों को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है उसमें 10 मॉडल शामिल हैं। इसमें कुल स्कोर (83 पॉइंट) के मामले में मारुति डिजायर का भी दबदबा देखने को मिला। ग्लोबल NCAP सेफ्टी टेस्ट में टाटा सफारी को 78.05 पॉइंट, टाटा हैरियर को 78.05 पॉइंट, टाटा नेक्सन को 76.74 पॉइंट, न्यू मारुति डिजायर को 70.44 पॉइंट, फॉक्सवैगन वर्टूस को 71.71 पॉइंट, स्कोडा स्लाविया को 71.71 पॉइंट, फॉक्सवैगन टाइगुन को 71.64 पॉइंट, स्कोडा कुशाक को 71.64 पॉइंट, महिंद्रा स्कॉर्पियो N को 58.18 पॉइंट और हुंडई वरना को 70.18 पॉइंट मिले।

न्यू प्रोटोकॉल में ग्लोबल NCAP एडल्ट सेफ्टी रेटिंग वाली बेस्ट कार
नंमॉडलएडल्ट सेफ्टी रेटिंगपॉइंट (34)
1टाटा सफारी5-स्टार33.05
2टाटा हैरियर5-स्टार33.05
3टाटा नेक्सन5-स्टार32.22
4न्यू मारुति डिजायर5-स्टार31.24
5फॉक्सवैगन वर्टूस5-स्टार29.71
6स्कोडा स्लाविया5-स्टार29.71
7फॉक्सवैगन टाइगुन5-स्टार29.64
8स्कोडा कुशाक5-स्टार29.64
9महिंद्रा स्कॉर्पियो N5-स्टार29.25
10हुंडई वरना5-स्टार28.18

अब बात करें न्यू प्रोटोकॉल से ग्लोबल NCAP एडल्ट सेफ्टी रेटिंग में 5-स्टार के साथ सबसे ज्यादा स्कोर हासिल करने वाली कारों की तो टाटा सफारी को 34 में से 33.05 पॉइंट, टाटा हैरियर को 34 में से 33.05 पॉइंट, टाटा नेक्सन को 34 में से 32.22 पॉइंट, न्यू मारुति डिजायर को 34 में से 31.24 पॉइंट, फॉक्सवैगन वर्टूस को 34 में से 29.71 पॉइंट, स्कोडा स्लाविया को 34 में से 29.71 पॉइंट, फॉक्सवैगन टाइगुन को 34 में से 29.64 पॉइंट, स्कोडा कुशाक को 34 में से 29.64 पॉइंट, महिंद्रा स्कॉर्पियो N को 34 में से 29.25 पॉइंट और हुंडई वरना को 34 में से 28.18 पॉइंट मिले।

न्यू प्रोटोकॉल में ग्लोबल NCAP चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग वाली बेस्ट कार
नंमॉडलचाइल्ड सेफ्टी रेटिंगपॉइंट (49)
1टाटा सफारी5-स्टार45
2टाटा हैरियर5-स्टार45
3टाटा नेक्सन5-स्टार44.52
4फॉक्सवैगन वर्टूस5-स्टार42
5स्कोडा स्लाविया5-स्टार42
6फॉक्सवैगन टाइगुन5-स्टार42
7स्कोडा कुशाक5-स्टार42
8हुंडई वरना5-स्टार42
9न्यू मारुति डिजायर4-स्टार39.2
10महिंद्रा स्कॉर्पियो N3-स्टार28.93

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें