Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki ertiga including these 15 models got more than 10000 buyers in october 2024

फेस्टिव सीजन के दौरान लोगों ने ताबड़तोड़ खरीदीं नई कारें, इन 15 मॉडल को मिले 10-10 हजार से ज्यादा खरीददार

मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) ने बीते महीने यानी अक्टूबर, 2024 में सबसे ज्यादा कार की बिक्री की। इस दौरान अर्टिगा को डॉमेस्टिक मार्केट में 18,000 से ज्यादा ग्राहक मिले।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 9 Nov 2024 09:41 AM
share Share
Follow Us on

फेस्टिव सीजन के दौरान ग्राहकों ने ताबड़तोड़ नई कारों की खरीदारी की। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते महीने यानी अक्टूबर, 2024 के दौरान 15 कारों को डॉमेस्टिक मार्केट में 10,000 से ज्यादा ग्राहक मिले। इंडिया टुडे में छपी एक खबर के अनुसार, इस दौरान देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर कार मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) ने टॉप पोजीशन हासिल किया। इस दौरान मारुति सुजुकी अर्टिगा को कुल 18,785 नए ग्राहक मिले। जबकि दूसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में मारुति सुजुकी स्विफ्ट रही। मारुति सुजुकी स्विफ्ट को इस दौरान कुल 17,539 नए मिले। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में हुंडई क्रेटा रही। हुंडई क्रेटा को इस दौरान 17,497 नए लोगों ने खरीदा। आइए जानते हैं बीते महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली 15 कारों की बिक्री के बारे में विस्तार से।

आठवें नंबर पर रही महिंद्रा स्कॉर्पियो

बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मारुति सुजुकी ब्रेजा रही। मारुति ब्रेजा को बीते महीने कुल 16,565 नए खरीददार मिले। जबकि पांचवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स रही मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को इस दौरान 16,419 नए लोगों ने खरीदा। इसके अलावा, छठे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में मारुति सुजुकी बलेनो रही। मारुति सुजुकी बलेनो को इस दौरान कुल 16,082 नए खरीददार मिले। जबकि सातवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टाटा पंच रही। टाटा पंच को इस दौरान 15,740 नए लोगों ने खरीदा। जबकि आठवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में महिंद्रा स्कॉर्पियो रही। महिंद्रा स्कॉर्पियो को इस दौरान कुल 15,677 नए लोगों ने खरीदा।

ये भी पढ़ें:कभी 1, कभी 4, कभी 0... साल के 10 महीने सिर्फ 8 लोगों ने ही खरीदी ये कार

ग्राहकों को खूब पसंद आई मारुति डिजायर

दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में नौवें नंबर पर टाटा नेक्सन रही। टाटा नेक्सन को इस दौरान कुल 14,759 नए खरीददार मिले। जबकि दसवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा रही। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को इस दौरान कुल 14,083 नए खरीददार मिले। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में 11वें नंबर पर मारुति सुजुकी वैगनआर रही। मारुति सुजुकी वैगनआर को इस दौरान कुल 13,922 नए लोगों ने खरीदा। वहीं, 12वें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में मारुति सुजुकी डिजायर रही। मारुति सुजुकी डिजायर को इस दौरान कुल 12,698 नए लोगों ने खरीदा। बता दें कि आगामी 11 नवंबर को अपडेटेड मारुति सुजुकी डिजायर की भारतीय मार्केट में एंट्री होने जा रही है।

XUV 700 को भी मिले 10000 से ज्यादा ग्राहक

बिक्री की इस लिस्ट में तेरहवें नंबर पर मारुति सुजुकी ईको रही। मारुति सुजुकी ईको को इस दौरान कुल 11,653 नए ग्राहक मिले। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में 14वें नंबर पर हुंडई वेन्यू रही। हुंडई वेन्यू को इस दौरान कुल 10,901 नए खरीददार मिले। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में महिंद्रा XUV 700 15वें नंबर पर रही। महिंद्रा XUV 700 को भी बीते महीने कुल 10,435 नए लोगों ने खरीदा।

यहां देखें टॉप-15 की लिस्ट

Maruti Suzuki Ertiga - 18,785 units

Maruti Suzuki Swift - 17,539 units

Hyundai Creta - 17,497 units

Maruti Suzuki Brezza - 16,565 units

Maruti Suzuki Fronx - 16,419 units

Maruti Suzuki Baleno - 16,082 units

Tata Punch - 15,740 units

Mahindra Scorpio - 15,677 units

Tata Nexon - 14,759 units

Maruti Suzuki Grand Vitara - 14,083 units

Maruti Suzuki WagonR - 13,922 units

Maruti Suzuki Dzire - 12,698 units

Maruti Suzuki Eeco - 11,653 units

Hyundai Venue - 10,901 units

Mahindra XUV700 - 10,435 units

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें