Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai Alcazar waiting period stretches 6 months in March 2024

आज बुक की तो 6 महीने के बाद आपके घर आएगी ये SUV, खरीदने से पहले जरूर जान लो वेटिंग पीरियड

  • आप इस महीने हुंडई की फ्लैगशिप SUV अल्काजार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब इसके वेटिंग पीरियड के बारे में जरूर जान लें। दरअसल, मार्च में इस थ्री-रो SUV का वेटिंग पीरियड 6 महीने यानी 180 तक पहुंच गया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 March 2024 01:33 PM
share Share
Follow Us on

आप इस महीने हुंडई की फ्लैगशिप SUV अल्काजार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब इसके वेटिंग पीरियड के बारे में जरूर जान लें। दरअसल, मार्च में इस थ्री-रो SUV का वेटिंग पीरियड 6 महीने यानी 180 तक पहुंच गया है। अल्काजार को 6 वैरिएंट प्रेस्टीज, प्रेस्टीज (O), प्लेटिनम, प्लेटिनम (O), सिग्नेचर और सिग्नेचर (O) में 6 और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में खरीद सकते हैं। ये सभी वैरिएंट बुकिंग के 4 से 6 महीने के बाद डिलीवर किए जाएंगे। वेटिंग कार के कलर, वैरिएंट, पावरट्रेन के साथ आपके शहर और डीलरशिप पर भी डिपेंड है।

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल 158bhp का पावर और 253Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि 1.5-लीटर डीजल इंजन 113bhp का पावर 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन को मल्टी ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड DCT यूनिट शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:300cc से 500cc तक, बस इस एक कंपनी की मोटरसाइकिल का दिखा दबदबा

हुंडई अल्काजार का फेसलिफ्ट मॉडल भी आएगा

कंपनी ने अल्काजार फेसलिफ्ट मॉडल की टेस्टिंग शुरू कर दी है, जिसके 2024 की दूसरी छमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है। भारत में 2024 अल्काजार की कीमतों की घोषणा अगले साल के अंत में की जा सकती है। इस SUV को कॉस्मेटिक अपडेट और कई फीचर्स का अपडेट मिलने की उम्मीद है। ऑनलाइन शेयर किए गए नए स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि नई अल्काजार फेसलिफ्ट में फ्रंट और रियर बदलाव होने की उम्मीद है। इनमें नए सिरे से डिजाइन किए गए फ्रंट और रियर बंपर, नई ग्रिल, अपडेटेड हेडलैम्प, टेललाइट्स और नए एलॉय व्हील्स का एक सेट मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:महिंद्रा XUV700 हो गई टैक्स फ्री! GST के लगने वाले 2.05 लाख रुपए बच जाएंगे

हुंडई अल्काजार के इंटीरियर में बदलाव की डिटेल्स सामने नहीं आई है, लेकिन इसमें ADAS सुइट, नई अपहोल्स्ट्री और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर शामिल हो सकते हैं। यह पहले से ही बड़ी पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, 10.25-इंच की स्क्रीन, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, TPMS, ब्लूलिंक कनेक्टिविटी और वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स से लैस है। 2024 अल्काजार को समान 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन द्वारा 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड DCT यूनिट्स मिलने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें