Hindi Newsऑटो न्यूज़Honda launches India made SUV Elevate in Japan as WRV

अब जापान में दिखेगा इस 'मेक-इन-इंडिया' SUV का जलवा, देश की फैक्ट्री में हुई तैयार; भारत में इसकी शानदार डिमांड

  • होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने मेड-इन-इंडिया होंडा एलिवेट को WR-V नाम से जापानी बाजार में लॉन्च किया गया है। HCIL के बिजनेस में यह पहली बार है कि एक मॉडल भारत से जापान में एक्सपोर्ट किया गया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 March 2024 02:31 PM
share Share

ये भारत की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी छलांग भी है। ये देश की बढ़ते मैन्युफैक्चरिंग को ग्लोबली दिखाता है। भारत से जापान में एलिवेट एक्सपोर्ट करने का होंडा की इंडियन मैन्युफैक्चरिंग वाले हाई क्वालिटी प्रोडक्ट को दुनियाभर में भेजने का फैसला भी दिखाया है।

इस मौके पर होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के प्रेसिडेंट और CEO ताकुया त्सुमुरा ने कहा कि जापान में WR-V के रूप में 'मेड-इन-इंडिया' एलिवेट को लॉन्च करके हम सभी गर्व महसूसक रहे हैं। यह हमारी मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी और होंडा के ग्लोबल बिजनेस स्ट्रेटजी में होंडा कार्स इंडिया के बढ़ते महत्व की पुष्टि करता है। ऑल-न्यू होंडा एलिवेट को भारतीय बाजार में बहुत सराहा गया है। यह कंपनी के बिजनेस का प्रमुख स्तंभ बन गई है। हमें विश्वास है कि हम इस सफलता को दोहराने में सक्षम रहेंगे।

होंडा ने भारतीय बाजार में एलिवेट को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था। जिसके बाद कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में सिर्फ 6 महीने के दौरान इसकी 30,000 से ज्यादा यूनिट बेची हैं। इस मॉडल को दिसंबर 2023 में जापान में होंडा WR-V के रूप में पेश किया था। इसे ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। HCIL अपने लाइन-अप में तुर्की, मैक्सिको और मध्य पूर्व में नेपाल, भूटान, दक्षिण अफ्रीका और SADC देशों एक्सपोर्ट करेगी।ॉ

होंडा एलिवेट का इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

एलिवेट में 1.5-लीटर चार-सिलेंडर VTEC पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 121 PS का पावर और 145 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या CVT ऑटोमैटिक यूनिट से जोड़ा गया है। एलिवेट की कीमतें ज्यादा हो सकती हैं, क्योंकि इसे कंपनी ने 5th जनरेशन सिटी के आर्किटेक्चर पर तैयार किया है। एलिवेट का माइलेज करीब 16 से 17 किमी/लीटर होगा।

ये भी पढ़ें:आज बुक की तो 6 महीने के बाद आपको मिलेगी ये SUV, खरीदने से पहले जान लो वेटिंग

इसके बेस वैरिएंट यानी SV ट्रिम में स्टैंडर्ड तौर पर डुअल फ्रंट एयरबैग, 16-इंच स्टील व्हील, LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED टेललाइट्स, पुश-बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग सिस्टम, बेज फैब्रिक अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स मिलेंगे। रेंज को आगे बढ़ाते हुए होंडा एलिवेट V ट्रिम SV की तुलना में ज्यादा प्रीमियम फीचर्स से लैस होगा।

इसमें वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इन-कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, चार-स्पीकर ऑडियो, एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, रिवर्स पार्किंग कैमरा शामिल हैं। V वैरिएंट से ग्राहकों को CVT ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलेगा।

होंडा एलिवेट VX ट्रिम में V ट्रिम की तुलना में 6-स्पीकर, 7-इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वायरलेस चार्जिंग सुविधा, LED फॉग लाइट, सिंगल-पैन सनरूफ, 17-इंच एलॉय व्हील, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल, ORVMs और लेन वॉच कैमरा फीचर्स शामिल हैं। ZX वैरिएंट को डुअल-टोन एक्सटीरियर शेड्स के साथ बेचा जाएगा।

ये भी पढ़ें:300cc से 500cc तक, बस इस एक कंपनी की मोटरसाइकिल का दिखा दबदबा

टॉप-एंड ZX में 10.25-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्राउन लेदर अपहोल्स्ट्री, ऑटो-डिमिंग और डे/नाइट IRVM, सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड फिनिश, ADAS-बेस्ड ड्राइवर-असिस्टिव, 8-स्पीकर, छह एयरबैग और सेफ्टी टेक्नोलॉजी के होंडा सेंसिंग सूट से लैस होगा।

एलिवेट को कुल 10 कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। इसमें 7 सिंगल और 3 डुअल-टोन कलर शामिल होंगे। इन कलर्स में गोल्डन ब्राउन, ओब्सीडियन ब्लू, लूनर सिल्वर और मेटेरॉइड ग्रे सिंगल-टोन रहेंगे। जबकि, रेडियंट रेड, फीनिक्स ऑरेंज (ZX के लिए) और प्लैटिनम व्हाइट मोनोटोन डुअल कलर ऑप्शन हैं। इन सभी की रूफ ब्लैक ही होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें