Hindi Newsऑटो न्यूज़toyota innova hycross sales increased 9.18 percent with 9412 units check details

सबकुछ छोड़ टोयोटा की इस 8-सीटर कार पर टूटे लोग, कंपनी की बिक्री में नंबर-1 बनी; पीछे छूटीं ग्लैंजा, रुमियन और फॉर्च्यूनर

टोयोटा की 8-सीटर इनोवा हाईक्रॉस की मार्केट में जबरदस्त डिमांड है। लोग इस कार को दबाकर खरीद रहे हैं। कंपनी की बिक्री में ये कार एक बार फिर नंबर-1 बन गई है। कंपनी की बिक्री में ग्लैंजा, रुमियन और फॉर्च्यूनर पीछे छूट गई हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Wed, 10 July 2024 06:04 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय बाजार में टोयोटा कारों की तगड़ी डिमांड है। पिछले महीने जून 2024 में इनोवा हाईक्रॉस की बिक्री कंपनी में सबसे ज्यादा रही। जी हां, जून 2024 में टोयोटा कारों की कुल बिक्री का आंकड़ा 25,751 यूनिट था। इसमें इनोवा हाईक्रॉस की सबसे ज्यादा 9,412 यूनिट शामिल थी। वहीं, अर्बन क्रूजर हायराइडर 4,275 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरे नंबर पर रही। इसके बाद ग्लैंजा की 4,118 यूनिट, टैसर की 3,184 यूनिट, फॉर्च्यूनर की 2,675 यूनिट, रुमियन की 1,566 यूनिट, हिलक्स की 236 यूनिट, कैमरी की 143 यूनिट और वेलफायर की 142 यूनिट की बिक्री शामिल है। सबसे खास बात यह है कि टोयोटा की टॉप-2 मोस्ट सेलिंग कारें हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस हैं। आइए टोयोटा की बिक्री रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं और जानते हैं कि किस तरह से दिन-प्रतिदिन इसकी डिमांड तेजी से बढ़ रही है।

ये भी पढ़ें:BYD की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च, ये आयोनिक 5 और किआ EV6 से बहुत सस्ती
मॉडलजनवरी 2024फरवरी 2024मार्च 2024अप्रैल 2024मई 2024जून 2024
कैमरी312210232179122143
फॉर्च्यूनर3,2133,3953,6212,3252,4222,675
वेलफायर615738562142
हायलुक्स289245356264283236
रुमियन6397306881,1921,9191,566
ग्लैंजा3,7404,5814,3194,3804,5174,118
अर्बन क्रूज हायराइडर5,5435,6015,9653,2523,9064,275
इनोवा हाईक्रॉस9,4008,4819,9007,1038,5489,412
टेजर----2,1803,184
मासिक बिक्री23,19723,30025,11918,70023,95925,751

ऊपर चार्ट में देखा जा सकता है कि टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की बिक्री सबसे ज्यादा रही है। भारत में पिछले महीने टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस इनोवा हाइक्रॉस की कुल बिक्री का आंकड़ा 9412 यूनिट था, जो 9.18 प्रतिशत की मासिक (MoM) ग्रोथ है। अब आइए इनोवा हाईक्रॉस की पिछली 6 महीने की बिक्री रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

महीनाबिक्री संख्या
जनवरी 20249,400
फरवरी 20248,481
मार्च 20249,900
अप्रैल 20247,103
मई 20248,548
जून 20249,412
ये भी पढ़ें:इसे कहते हैं शोरूम पर धूल खाना! इस कार को 6 महीने में सिर्फ 4 लोगों ने खरीदा

आप ऊपर चार्ट में देख सकते हैं कि पिछले 6 महीने से बिक्री में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। पिछले 6 महीने में सबसे कम बिक्री अप्रैल 2024 में 7,103 यूनिट थी। वहीं, सबसे ज्यादा बिक्री मार्च 9,900 यूनिट रही है।

ये भी पढ़ें:इसे कहते हैं शोरूम पर धूल खाना! इस कार को 6 महीने में सिर्फ 4 लोगों ने खरीदा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें