Hindi Newsऑटो न्यूज़TVS launched New race edition of Apache RTR 160 check price features mileage details

आ गई TVS की नई रेसिंग अपाचे बाइक, ब्लूटूथ, स्लिपर क्लच और डुअल ABS जैसे कई फीचर्स से लोड; कीमत भी ज्यादा नहीं

टीवीएस अपाचे RTR 160 (TVS Apache RTR 160) का नया रेस एडिशन लॉन्च हो गया है। आइए इसकी कीमत और खासियत जानते हैं।

आ गई TVS की नई रेसिंग अपाचे बाइक, ब्लूटूथ, स्लिपर क्लच और डुअल ABS जैसे कई फीचर्स से लोड; कीमत भी ज्यादा नहीं
Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Wed, 10 July 2024 01:39 PM
हमें फॉलो करें

TVS मोटर कंपनी ने अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल अपाचे (Apache) RTR 160 बाइक का एक नया मॉडल लॉन्च कर दिया है। ये नया मॉडल पहले से काफी दमदार है। न्यू अपाचे RTR 160 (Apache RTR 160) रेस एडिशन बहुत ही स्पोर्टी डिजाइन के साथ आती है। इसकी कीमत 1.29 लाख रुपये से शुरू होती है। यह अब तक की सबसे महंगी Apache RTR 160 मोटरसाइकिल है। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं।

सबकुछ छोड़ टोयोटा की इस 8-सीटर कार पर टूटे लोग, कंपनी की बिक्री में नंबर-1 बनी

स्पोर्टी लुक और दमदार परफॉर्मेंस

यह बाइक पहले से ही स्पोर्टी दिखने वाली अपाचे RTR 160 (Apache RTR 160 का एडवांस स्पोर्टी अवतार है। रेस एडिशन में आपको काफी कुछ खास देखने को मिलता है। इसमें आपको मैट ब्लैक कलर ऑप्शन और काफी स्टाइलिश लुक देखने को मिलता है। रेस एडिशन लोगो काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है, जिससे आपको महसूस होगा कि यह बाइक एक नॉर्मल बाइक नहीं है। ये कार्बन फाइबर रेस-इन्सपायर्ड ग्राफिक्स के साथ आती है। इसमें रेड अलॉय व्हील्स, एक आकर्षक और स्पोर्टी लुक मिलता है।

बाइक के खास फीचर्स

इस बाइक में मिलने वाले कुछ खास फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्यूल इंजेक्शन, बेहतर माइलेज और स्मूथ परफॉरमेंस देखने को मिलती है। इसके अलावा ये बाइक डुअल चैनल ABS और सुरक्षा का ध्यान रखते हुए तैयार की गई है। इसमें स्लिपर क्लच मिलता है, जो गियर शिफ्टिंग को आसान और स्मूथ बना देते हैं। इसके साथ स्मार्ट एक्सोनैक्ट टेक्नोलॉजी मिलती है, जो टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन के साथ आती है। ये बाइक LED हेड एंड टेल लैंप से लैस है, जो बेहतर लाइटिंग प्रदान करेगी।

ब्लूटूथ इनेबल्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

इसमें आपको ब्लूटूथ इनेबल्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जो आपकी बाइक के बारे में पूरी जानकारी देगा। TVS Connect ऐप से कनेक्ट करने पर आपको अपनी बाइक की जानकारी, सर्विस रिमाइंडर आदि की डिटेल्स मिलती रहेगी। ये बाइक तीन राइडिंग मोड्स रेन, अर्बन और स्पोर्ट के साथ आती है। इसमें आपको रेस टेलीमेट्री, गियर शिफ्ट इंडिकेटर मिलता है, जो आपकी राइडिंग को और भी रोमांचक बनाएगा।

परफॉरमेंस

रेस एडिशन में Apache RTR 160 का ही 159.7cc एयर कूल्ड इंजन है, जो 16.04 bhp की पावर और 13.85 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

क्या ये बाइक आपके लिए सही है?

अगर आप एक स्पोर्टी लुक वाली बाइक चाहते हैं, जिसमें ढेर सारे फीचर्स और दमदार परफॉरमेंस हो, तो Apache RTR 160 रेस एडिशन आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। हालांकि, अगर आपके बजट में यह बाइक नहीं है, तो Apache RTR 160 के दूसरे वैरिएंट्स भी बेहतरीन विकल्प हैं।

BYD की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च, ये आयोनिक 5 और किआ EV6 से बहुत सस्ती

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें