Hindi Newsऑटो न्यूज़hyundai exter is available up to rs 30000 cheaper in november 2024

खुशखबरी: ₹6.13 लाख की इस हुंडई SUV पर आया बंपर डिस्काउंट, कार में है 6-एयरबैग; जानिए डिटेल्स

हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल पेन सनरूफ और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 11 Nov 2024 04:12 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2024 की पहली छमाही में भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में अकेले 52 पर्सेंट हिस्सेदारी एसयूवी सेगमेंट की रही। अगर आप भी अगले कुछ दिनों में नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, हुंडई नवंबर महीने के दौरान अपनी पॉपुलर एसयूवी एक्सटर पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, ग्राहकों को हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) खरीदने पर नवंबर, 2024 के दौरान अधिकतम 30,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए जानते हैं हुंडई एक्सटर के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:कीमत ₹6.79 लाख, सेफ्टी में 5-स्टार, 33 किमी. का माइलेज; आ गई नई मारुति डिजायर

धांसू फीचर्स से लैस है कार

बता दें कि हुंडई एक्सटर में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल पेन सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ड्यूल कैमरा के साथ डैश कैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6-एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), हिल होल्ड असिस्ट और सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके टॉप लाइन वैरिएंट्स में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, डे-नाइट IRVM, रियरव्यू कैमरा और रियर डिफॉगर जैसे फीचर भी मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:Maruti Dzire vs Amaze vs Aura: जानिए कीमत के लिहाज से कौन सी कार है बेहतर

इतनी है एसयूवी की कीमत

अगर पावरट्रेन की बात करें तो हुंडई एक्सटर में 2 इंजन का ऑप्शन मिलता है। पहला 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से लैस है जो 83bhp की अधिकतम पावर और 114Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। वहीं, दूसरा 1.2-लीटर पेट्रोल-CNG इंजन से लैस है जो 69bhp की अधिकतम पावर और 95Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बता दें कि हुंडई एक्सटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये से लेकर 10.28 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें