Maruti Dzire vs Amaze vs Aura: जानिए कीमत के लिहाज से कौन सी कार है बेहतर
मारुति सुजुकी डिजायर के केबिन में 9-इंच का बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सेगमेंट-फर्स्ट सिंगल पेन सनरूफ, सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने आज फाइनली अपडेटेड डिजायर को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया। बता दें कि मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) लगातार बीते कुछ समय से देश की टॉप-सेलिंग सेडान बनी हुई है। भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी डिजायर का मुकाबला होंडा अमेज और हुंडई ऑरा जैसी कार से होता है। कंपनी मारुति सुजुकी डिजायर फेसलिफ्ट को भारतीय मार्केट में 6.79 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। दूसरी ओर होंडा भी आगामी 4, दिसंबर को अपडेटेड अमेज को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। आइए सब-कॉम्पैक्ट सेगमेंट में मौजूद होंडा अमेज और हुंडई ऑरा के कीमत की तुलना नई मारुति सुजुकी डिजायर से करते हैं।
यहां देखें तीनों सेडान की कीमत
बता दें कि भारतीय मार्केट में नई मारुति सुजुकी डिजायर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपये से लेकर टॉप-मॉडल में 10.14 लाख रुपये तक जाती है। एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, नई डिजायर की शुरुआती कीमत 31 दिसंबर तक नहीं बदलेगी। दूसरी ओर भारतीय मार्केट में होंडा अमेज की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.19 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 9.13 लाख रुपये तक जाती है। जबकि हुंडई ऑरा की भारतीय मार्केट में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.48 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 9.04 लाख रुपये तक जाती है।
धांसू फीचर्स से लैस है कार
अगर फीचर्स की बात करें तो अपडेटेड मारुति डिजायर के केबिन में एप्पल कारप्ले एंड एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला 9-इंच का एक बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके अलावा, कार में पहली बार सेगमेंट-फर्स्ट सिंगल पेन सनरूफ भी दिया गया है। दूसरी ओर सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रिवर्स पार्किंग कैमरा भी दिया गया है।
कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन
बता दें कि ग्लोबल NCAP ने नई मारुति सुजुकी डिजायर को फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग दी है। दूसरी ओर पावरट्रेन के तौर पर नई मारुति सुजुकी डिजायर में 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 82bhp की अधिकतम पावर और 112Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि कार के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
(फोटो क्रेडिट- HT Auto)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।