Hindi Newsऑटो न्यूज़New Maruti Dzire Launched at Rs. 6.79 Lakh in India check all details here

कीमत ₹6.79 लाख, सेफ्टी में 5-स्टार, 33 किमी. का माइलेज; तूफान मचाने आ गई नई मारुति डिजायर, सनरूफ भी दे दिया

मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में एक बड़ा धमाका कर दिया है। मारुति ने मात्र 6.79 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर नई 2024 मारुति डिजायर को लॉन्च कर दिया है। इसके सीएनजी वैरिएंट का माइलेज 33km/kg का होगा। यह कई एडवांस फीचर्स से लैस है। आइए इसकी खासियत जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 11 Nov 2024 01:52 PM
share Share
Follow Us on

मारुति सुजुकी ने अपनी नई 2024 डिजायर कार को लॉन्च कर दिया है। ये कार 4 वैरिएंट्स LXI, VXI, ZXI और ZXI Plus में उपलब्ध है। कंपनी ने डिजायर को 6.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है और टॉप मॉडल के लिए इसकी कीमतें 9.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। डिजायर पेट्रोल-ऑटोमैटिक (AMT) पावरट्रेन डिजायर बेस मॉडल को छोड़कर सभी वैरिएंट में उपलब्ध है। इसके सीएनजी वैरिएंट का माइलेज 33km/kg का होगा। यह कई एडवांस फीचर्स से लैस है। कंपनी ने सिर्फ 11,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर इसकी बुकिंग ओपेन कर दी है। आइए इस कार की अन्य खासियत पर एक नजर डालते हैं।

ये भी पढ़ें:मारुति की सेल्स में चार चांद लगा सकती है न्यू डिजायर, कंपनी ने बनाया ये प्लान

नई मारुति डिजायर की फुल प्राइस लिस्ट
नई मारुति डिजायर की फुल प्राइस लिस्ट नीचे ग्राफ में दी गई है। इसके अलावा पुराने मॉडल की तुलना में वैरिएंट-वाइट कीमतों में अंतर भी बताया गया है, जिसे आप नीचे ग्राफ में देख सकते हैं।

नई मारुति डिजायर की प्राइस लिस्ट
नई मारुति डिजायर 2024 लॉन्च (फुल प्राइस लिस्ट)
वैरिएंटपेट्रोल-ऑटोअंतरपेट्रोल-मैनुअलअंतरCNG-मैनुअल
LXI--Rs. 6,79,000--
VXIRs. 8,24,000Rs. 45,000Rs. 7,79,000Rs. 95,000Rs. 8,74,000
ZXIRs. 9,34,000Rs. 45,000Rs. 8,89,000Rs. 95,000Rs. 9,84,000
ZXI PlusRs. 10,14,000Rs. 45,000Rs. 9,69,000--


 

नई डिजायर की 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

ग्राहकों की बढ़ती सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने 2024 मारुति डिजायर (2024 Maruti Dzire) को इतना सुरक्षित बना दिया है कि इसे ग्लोबल NCAP में 5 स्टार रेटिंग मिली है। डिजायर (Dzire) ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के मामले में 5 स्टार क्रैश टेस्ट रेटिंग और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4 स्टार क्रैश टेस्ट रेटिंग हासिल की है। यह पहली ऐसी मारुति (Maruti) कार है।

नई मारुति डिजायर को सेफ्टी में मिले पूरे 5-स्टार रेटिंग

6 एयरबैग समेत कई गजब सेफ्टी फीचर्स

ऑन-बोर्ड सेफ्टी इक्विपमेंट में कुल 6 एयरबैग शामिल हैं, जो मानक के रूप में पेश किए जाते हैं। इसके अलावा इस कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ABS, EBD, क्रूज़ कंट्रोल और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे गजब फीचर्स मिलते हैं।

15 इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील्स

नई मारुति डिजायर (Maruti Dzire) में फीचर अपडेट पूरे एक्सटीरियर और इंटीरियर में देखे जा सकते हैं। इनमें हॉरिजेंटल स्लैट्स के साथ एक बड़ा फ्रंट ग्रिल, स्लीक LED DRLs, क्रोम स्ट्रिप से जुड़े Y साइज के पैटर्न में नए LED टेल लैंप और नए 15 इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील्स शामिल हैं।

फैक्ट्री फिटेड सिंगल पैन सनरूफ

फीचर्स की बात करें तो इसमें 9 इंच का एक बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो Apple CarPlay और Android Auto दोनों को सपोर्ट करता है, जबकि इसका फैक्ट्री फिटेड सिंगल पैन सनरूफ सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में पेश किया जाने वाला एक सेगमेंट-फर्स्ट फीचर है।

नई मारुति डिजायर में मिलेगा सिंगल पैन सनरूफ

382 लीटर का बूट स्पेस

नई Dzire 3,995mm लंबी, 1,735mm चौड़ी, 1,525mm लंबी है, जिसमें 2,450mm लंबा व्हीलबेस है। साथ ही 163mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और 382 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

प्रीमियम केबिन

इंटीरियर को हल्के बेज और काले कलर के केबिन के साथ पेश किया गया है, जो काफी प्रीमियम लगता है। पूरे डैशबोर्ड में लकड़ी के ट्रिम सिल्वर एक्सेंट के साथ देखे जा सकते हैं। ट्रिम लेवल के आधार पर फैब्रिक/प्रीमियम लेदरेट अपहोल्स्ट्री की पेशकश की जा रही है।

नई डिजायर का इंजन पावरट्रेन

नई डिजायर (Dzire) में एक नया 3-सिलेंडर 1.2L नॉर्मल पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5700rpm पर 82PS की पावर और 4300rpm पर 112Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। इस बार, Maruti Suzuki ने AMT ऑटोमैटिक को भी अपडेट किया है और यह पहले की तुलना में बहुत अधिक आसानी से और तेजी से गियर बदलता है। नए इंजन के साथ डिजायर (Dzire) मैनुअल के साथ 24.79kmpl और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 25.71kmpl के माइलेज देने का वादा करती है।

नई मारुति डिजायर का इंजन स्पेसिफिकेशन
 पेट्रोलCNG
इंजन1.2L1.2L Normal
सिलेंडर33
डिस्प्लेसमेंट1197cc1197cc
पावर81.6PS @ 5700rpm70PS @ 5700rpm
टॉर्क112Nm @ 4300rpm102Nm @ 4300rpm
मैनुअल5-speed5-speed
मैनुअल FE24.79kmpl33.73kmpkg
ऑटोमैटिक5AMT-
ऑटो FE25.71kmpl-

डिजायर CNG का माइलेज 33.73km/kg

मारुति डिजायर (Dzire) को CNG-मैनुअल पावरट्रेन भी मिलता है, जो 5700rpm पर 70PS की पावर और 4300rpm पर 102Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस पावरट्रेन के साथ Dzire 33.73km/kg की ARAI प्रमाणित माइलेज प्रदान करती है।

इंजन लाइनअप में बदलाव

2024 मारुति डिजायर के इंजन लाइनअप में भी बदलाव देखे गए हैं। यह अब 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन के माध्यम से अपनी पावर जेनरेट करती है, जिसने पहले के 1.2 लीटर, 4 सिलेंडर K-सीरीज यूनिट की जगह ले ली है।

ये भी पढ़ें:फुली हाइ्ब्रिड इंजन के साथ आएगी मारुति वैगनआर, 30Km से ज्यादा होगा माइलेज!

किससे होगा मुकाबला?

ये कार सब-4 मीटर सेडान सेगमेंट में टाटा टिगोर (Tata Tigor), हुंडई ऑरा (Hyundai Aura) और होंडा अमेज (Honda Amaze) को टक्कर देती रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें