Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai Exter discounts Rs 60,000 in May 2025

बना लो ₹6 लाख की सस्ती SUV लेने का प्लान, कंपनी दे रही ₹60000 का डिस्काउंट; अब इतने में मिल रही

कंपनी ने इसकी सेल्स में इजाफा करने के लिए कंपनी इस महीने ग्राहकों को 60,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। खास बात ये है कि अप्रैल की तुलना में कंपनी ने ये डिस्काउंट 10,000 रुपए तक बढ़ा दिया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 11:27 AM
share Share
Follow Us on
बना लो ₹6 लाख की सस्ती SUV लेने का प्लान, कंपनी दे रही ₹60000 का डिस्काउंट; अब इतने में मिल रही

हुंडई मोटर इंडिया अपने पोर्टफोलियो की एंट्री लेवल एक्सटर SUV पर मई में शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। एक्सटर कंपनी की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है। ऐसे में इसकी सेल्स में इजाफा करने के लिए कंपनी इस महीने ग्राहकों को 60,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। खास बात ये है कि अप्रैल की तुलना में कंपनी ने ये डिस्काउंट 10,000 रुपए तक बढ़ा दिया है। सबसे ज्यादा फायदा इसके CNG वैरिएंट को खरीदने पर होगा। इसके बेस EX और EX(O) पर सिर्फ 5,000 रुपए का स्क्रैपेज बोनस मिलेगा। जबकि दूसरे पेट्रोल वैरिएंट पर कुल 55,000 रुपए का बेनिफिट मिलेगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 6 लाख से 10.51 लाख रुपए तक हैं।

एक्सटर में दो नए वैरिएंट S स्मार्ट और SX स्मार्ट जोड़े

कंपनी ने अपनी एंट्री-लेवल एक्सटर SUV की लाइन-अप का विस्तार किया है। दरअसल, कंपनी ने इस कार में दो नए वैरिएंट S स्मार्ट और SX स्मार्ट को शामिल किया है। नए वैरिएंट की मदद से कंपनी का लक्ष्य प्रतिस्पर्धी कीमतों पर प्रीमियम फीचर्स की तलाश करने वाले ग्राहकों को अपनी तरफ खींचना है। इन नए वैरिएंट को मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेट्रोल और CNG पावरट्रेन में खरीद पाएंगे। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला, टाटा पंच, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर से होता है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Hyundai Exter

Hyundai Exter

₹ 6.21 - 10.51 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:न्यू जनरेशन कावासाकी Z1100 हो रही तैयार, डिटेल आ गई सामने

हुंडई एक्सटर S स्मार्ट वैरिएंट में स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ और SX स्मार्ट वैरिएंट पुश-बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट-की शामिल की गई है। इसके अलावा, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले और रियर कैमरा के साथ 9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम एक्सेसरी के तौर पर उपलब्ध रहेगी। फीचर्स की बात करें तो, एक्सटर S स्मार्ट में LED टेललैंप और LED DRL, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रियर AC वेंट और कवर के साथ 15-इंच के स्टील व्हील मिलते हैं।

दूसरी तरफ, एक्सटर SX स्मार्ट में इलेक्ट्रिक सनरूफ, शार्कफिन एंटीना, TPMS, प्रोजेक्टर हेडलैंप और कवर के साथ 15-इंच के स्टील व्हील मिलते हैं। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए एक्सटर रेंज में अब ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और 6 एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं। S स्मार्ट पेट्रोल की एक्स-शोरूम कीमत 7.68 से 8.39 लाख रुपए, CNG की कीमत 8.62 लाख रुपए है। जबकि, SX स्मार्ट पेट्रोल की एक्स-शोरूम कीमत 8.16 से 8.83 लाख रुपए और CNG की 9.18 लाख रुपए है।

ये भी पढ़ें:ब्रिटेन से भारत एक्सपोर्ट होने वाली कारों के टैक्स में 90% कटौती होगी

अब बात करें इसके इंजन को तो एक्सटर के नए वैरिएंट में 1.2-लीटर का कप्पा पेट्रोल इंजन है, जो 83ps की पावर और 114Nm का टॉर्क देता है, जबकि CNG वैरिएंट 69ps और 95Nm का आउटपुट देता है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स उपलब्ध है। कंपनी कार के साथ जो एक्सेसरीज दे रही है उसकी कीमत 14,999 रुपए है। इस पर कंपनी 3 साल की वारंटी भी दे रही है।

डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें