Hindi Newsऑटो न्यूज़New generation Kawasaki Z1100 being readied

न्यू जनरेशन कावासाकी Z1100 हो रही तैयार, कोडनेम और इंजन की डिटेल आ गई सामने

कावासाकी अपनी लीटर-क्लास Z सुपरनेकेड को नए Z1100 के रूप में नए सिरे से लाने का प्लान बना रही है। कैलिफोर्निया एयर रिसोर्सेज बोर्ड (CARB) से लीक हुए डॉक्युमेंट में बड़ी Z की कथित नई जनरेन का जिक्र किया गया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 10:21 AM
share Share
Follow Us on
न्यू जनरेशन कावासाकी Z1100 हो रही तैयार, कोडनेम और इंजन की डिटेल आ गई सामने

कावासाकी अपनी लीटर-क्लास Z सुपरनेकेड को नए Z1100 के रूप में नए सिरे से लाने का प्लान बना रही है। कैलिफोर्निया एयर रिसोर्सेज बोर्ड (CARB) से लीक हुए डॉक्युमेंट में बड़ी Z की कथित नई जनरेन का जिक्र किया गया है। इसका कोडनेम ZR1100HT है। कैलिफोर्निया एयर रिसोर्सेज बोर्ड मोटरसाइकिलों के उत्सर्जन को कंट्रोल करता है। उनके डेटाबेस में चार बाइक लिस्टेड थीं। उनमें से आखिरी ने विशेष रूप से ध्यान आकर्षित किया।

डेटाबेस में जो बाइक लिस्टेड थीं उनके कोडनेम ZR1100HT था, जो 2003 Z1000 के लिए इस्तेमाल किए गए पहले के इंटरनल नेम ZR1000-A1 के समान है। बाद के मॉडल का कोडनेम ZR1000-A2 था। ZR1100HT के उल्लेख के अलावा, डॉक्युमेंट सिर्फ टेस्टिंग की गई बाइक के इनअर्टिल मास (जड़त्वीय द्रव्यमान) का खुलासा करता है, जो 370 किलोग्राम है। इसकी इंजन कैपेसिटी 1,099cc है।

ये भी पढ़ें:ब्रिटेन से भारत एक्सपोर्ट होने वाली कारों के टैक्स में 90% कटौती होगी

वर्तमान में यह अपडेटेड 1,099cc मिल 136hp का पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है और निंजा 1100 और वर्सेस 1100 को पावर देता है। उम्मीद है कि नई Z1100 में होंडा CB1000 हॉर्नेट और सुजुकी GSX-S1000 जैसी गाड़ियों से मुकाबला करने के लिए वही इंजन होगा। लॉन्च होने पर Z1100 को कावासाकी के स्ट्रीट फाइटर पोर्टफोलियो में सुपरचार्ज्ड Z H2 और Z900 के बीच में रखा जाएगा।

सोर्स: Visordown.com

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें