खरीदनी है नई SUV तो ये रहे 5 शानदार ऑप्शन, साल 2024 में हुई है सबकी एंट्री; जानिए डिटेल्स
हुंडई इंडिया ने जनवरी, 2024 में अपनी पॉपुलर एसयूवी क्रेटा के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया। बता दें कि क्रेटा फेसलिफ्ट को लॉन्च होने के 4 महीने के अंदर ही 1 लाख से ज्यादा बुकिंग मिल गई।
निकट भविष्य में नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, साल 2024 की पहली छमाही में भारत में होने वाली कुल कार में बिक्री में अकेले 52 पर्सेंट हिस्सेदारी एसयूवी सेगमेंट की रही। मार्केट में इस डिमांड को देखते हुए दिग्गज कार निर्माता कंपनियों ने अपने कई एसयूवी मॉडल को लॉन्च किया है जिसे ग्राहकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है। इनमें, देश की दूसरी सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली हुंडई इंडिया से लेकर टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसी कंपनियां शामिल हैं। आइए जानते हैं साल 2024 में लॉन्च होने वाली ऐसी ही 5 एसयूवी के बारे में विस्तार से।
Hyundai Creta Facelift
हुंडई इंडिया ने जनवरी, 2024 में अपनी पॉपुलर एसयूवी क्रेटा के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया। बता दें कि हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को लॉन्च होने के 4 महीने के अंदर ही 1 लाख से ज्यादा बुकिंग मिल गई। इसके अलावा, शानदार बिक्री के दम पर हुंडई क्रेटा बीते कुछ महीनों से लगातार देश की टॉप-सेलिंग मिड-साइज एसयूवी बनी हुई है। मार्केट में हुंडई क्रेटा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से लेकर 20.30 लाख रुपये तक जाती है।
Hyundai Alcazar Facelift
हुंडई क्रेटा की अपार सफलता के बाद कंपनी ने सितंबर महीने में ही अपनी पॉपुलर एसयूवी अल्काजार के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च कर दिया। भारतीय मार्केट में हुंडई अल्काजार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपये से लेकर टॉप-मॉडल में 21.55 लाख रुपये तक जाती है। मार्केट में हुंडई अल्काजार का मुकाबला टाटा सफारी, महिंद्रा स्कॉर्पियो और एमजी हेक्टर जैसी एसयूवी से होता है।
Tata Curvv
देसी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने सितंबर महीने में अपनी मोस्ट-अवेटेड एसयूवी टाटा कर्व को लॉन्च किया। बता दें कि कंपनी ने इससे पहले टाटा कर्व के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च किया था। टाटा कर्व की भारतीय मार्केट में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 19 लाख रुपये तक जाती है। जबकि अगस्त में लॉन्च हुई टाटा कर्व EV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 17.49 लाख रुपये से लेकर 21.99 लाख रुपये तक जाती है।
Mahindra XUV 3XO
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अप्रैल महीने के अंत में अपनी एकमात्र कॉम्पैक्ट एसयूवी रही XUV 300 के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया। कंपनी के अपडेटेड एसयूवी को महिंद्रा XUV 3XO नाम दिया गया। बता दें कि 1 घंटे के अंदर ही महिंद्रा XUV 3XO को 50,000 से ज्यादा बुकिंग मिल गई। महिंद्रा XUV 3XO की भारतीय मार्कट में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये से लेकर 15.49 लाख रुपये तक जाती है।
Mahindra Thar Roxx
दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अगस्त महीने में अपनी पॉपुरल ऑफ-रोडिंग एसयूवी 3-डोर थार के अपडेटेड वर्जन को 5-डोर वेरिएंट में लॉन्च किया। मार्केट में इसे नया नाम महिंद्रा थार रॉक्स दिया गया। महिंद्रा थार रॉक्स की भारतीय मार्कट में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये से लेकर 20.49 लाख रुपये तक जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।