फ्रोंक्स, मैग्नाइट, बोलेरो और नेक्सन पर आई बंपर छूट, सीधे ₹1.25 लाख तक बच जाएंगे; यहां चेक करें ऑफर
फेस्टिवल सीजन में कई कार निर्माता कंपनियां अपनी कॉम्पैक्ट SUVs पर बंपर डिस्काउंट दे रही हैं। इसमें निसान मैग्नाइट, नेक्सन, बोलेरो निओ, फ्रोंक्स भी शामिल हैं, जिन पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
अगर आप एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो अभी आपके पास सबसे बेहतरीन मौका है। जी हां, क्योंकि फेस्टिवल सीजन में कई कार निर्माता कंपनियां अपनी कॉम्पैक्ट SUVs पर बंपर डिस्काउंट दे रही हैं। इस लिस्ट में मारुति (Maruti), टाटा (Tata), महिंद्रा (Mahindra) और निसान (Nissan) की कारें शामिल हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
1-निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite)
बचत: 1.25 लाख रुपये तक
निसान मैग्नाइट (Magnite) कॉम्पैक्ट SUV 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस है। इस पर कुल 1.25 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। इनमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और लॉयल्टी बोनस शामिल है। AMT गियरबॉक्स से लैस एंट्री लेवल XE वैरिएंट पर 85,000 रुपये से लेकर 1.2 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। निसान (Nissan) कॉम्पैक्ट SUV की कीमत वर्तमान में 6.00 लाख से 10.66 लाख रुपये के बीच है।
2-टाटा नेक्सन (Tata Nexon)
बचत: 1.15 लाख रुपये तक
टाटा (Tata) की नेक्सन (Nexon) कॉम्पैक्ट SUV पर 16,000 से 1 लाख रुपये तक का कुल बेनिफिट मिल रहा है। हालांकि, एंट्री-लेवल स्मार्ट (O), स्मार्ट प्लस (Smart+) और स्मार्ट+ S (Smart+ S) वौरिएंट पर कोई छूट नहीं है। दूसरी ओर MY2023 मॉडल पर 16,000 रुपये तक अतिरिक्त कैश डिस्काउंट मिल रहा है। टॉप-स्पेक क्रिएटिव+ S को अधिकतम छूट मिल रही है, जबकि टॉप फियरलेस ट्रिम को 60,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। किआ सोनेट (Kia Sonet), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) और महिंद्रा XUV 3XO (Mahindra XUV 3XO) की रायवल इस एसयूवी की कीमत वर्तमान में 8.00 लाख से 15.8 लाख रुपये के बीच है।
3-महिंद्रा बोलेरो निओ (Mahindra Bolero Neo)
बचत: 85,000 रुपये तक
रेंज-टॉपिंग बोलेरो (Bolero) B6 OPT वैरिएंट पर 90,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जबकि मिड-स्पेक B6 और एंट्री लेवल B4 वैरिएंट पर क्रमशः 17,000 रुपये और 1,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। 1.5-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित बोलेरो (Bolero) की कीमत वर्तमान में 9.79 लाख से 10.91 लाख रुपये के बीच है।
4-मारुति फ्रोंक्स (Maruti Fronx)
बचत: 83,000 रुपये तक
मारुति फ्रोंक्स (Fronx) टर्बो ऑटोमैटिक पर छूट पिछले महीने की तुलना में थोड़ी बढ़ी है। इन वैरिएंट पर इसे 83,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जिसमें फ्रोंक्स वेलोसिटी एडिशन (Fronx Velocity Edition) पैकेज शामिल है, जिसकी कीमत 40,000 रुपये है। नेचुरल एस्पिरेटेड 1.2-लीटर पेट्रोल फ्रोंक्स (Fronx) पर 35,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। वहीं, 1.2-लीटर पेट्रोल सिग्मा को 32,500 रुपये की छूट मिल रही है। डेल्टा, डेल्टा प्लस और डेल्टा प्लस (O) वैरिएंट पर 30,000 रुपये की छूट मिल रही है। CNG वैरिएंट पर 10,000 रुपये की छूट मिल रही है। कीमत की बात करें तो इस कॉम्पैक्ट SUV की कीमत 7.52 लाख से 12.88 लाख रुपये के बीच है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।