खुलासा! इन गजब फीचर्स से लोड है धाकड़ बेसाल्ट SUV, 10 दिन बाद होगा ये बड़ा धमाका; टाटा कर्व जैसी कारों से सीधी भिड़ंत
हाल ही में सिट्रोएन बेसाल्ट (Citroen Basalt) के कई फीचर्स का खुलासा हुआ है। ये कई गजब फीचर्स से लोड है। धाकड़ बेसाल्ट SUV 10 दिन बाद बड़ा धमाका करेगी। इसकी सीधी टक्कर टाटा कर्व जैसी कारों से है।
सिट्रोएन (Citroën) की एक नई SUV बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार है। जी हां, हम सिट्रोएन बेसाल्ट एसयूवी की बात कर रहे हैं, जो 2 अगस्त को आधिकारिक रूप से लॉन्च होने वाली है। ये कार कंपनी के बजट रेंज में पहली कार होगी, जिसमें कई बेहतरीन फीचर्स स्टैंडर्ड रूप से मिलेंगे। कंपनी लगातार इसकी टेस्टिंग कर रही है। पिछले कुछ दिनों में इसे कई बार स्पॉट किया जा चुका है। हाल ही में इसके कुछ फीचर्स रिवील हुए हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
कार में मिलेगा क्लाइमेट कंट्रोल फीचर
सिट्रोएन बेसाल्ट (Citroen Basalt) के एक्सटीरियर की बात करें तो इस बेसाल्ट में एलईडी डीआरएल और प्रोजेक्टर हेडलैंप्स दिए गए हैं। लेकिन, सबसे बड़ा बदलाव इसके इंटीरियर में किया गया है। अब आपको सिट्रोएन की इस कार में क्लाइमेट कंट्रोल मिलेगा। हाल ही में इस फीचर का पता चला है। ये सिंगल-जोन यूनिट है, जिसमें सभी फंक्शन्स को ऑपरेट करने के लिए टॉगल स्विच दिए गए हैं। उम्मीद है कि आने वाले समय में ये फीचर कंपनी की दूसरी कारों - C3/eC3 और C3 एयरक्रॉस में भी देखने को मिलेगा।
सभी कारों में 6 एयरबैग देने का टारगेट
सिट्रोएन बेसाल्ट (Citroen Basalt) की इमेज से ये भी पता चलता है कि कंपनी इस कार में C3 एयरक्रॉस जैसा ही 10.25 इंच का टचस्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दे रही है। इसके अलावा इस कार में आगे और पीछे की सीटों पर हेडरेस्ट के साथ साइड सपोर्ट, आर्मरेस्ट और पीछे की सीट पर डुअल कप होल्डर भी मिलेंगे। साल के अंत तक कंपनी अपनी सभी कारों में स्टैंडर्ड के तौर पर 6 एयरबैग देने का भी टारगेट रखती है।
सिट्रोएन बेसाल्ट का इंजन पावरट्रेन
सिट्रोएन बेसाल्ट (Citroen Basalt) भारतीय बाजार के लिए सिट्रोएन के C-क्यूब प्रोग्राम के तहत चौथी कार है। इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 109bhp की पावर और 215Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।