1Km चलने पर पेट्रोल की तुलना में 1.48 रुपए की बचत, समझ लो CNG बाइक का ये गणित; हर महीने हजारों रुपए बचेंगे!
- सड़क एवं परिवहन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि पेट्रोल टू-व्हीलर की लागत 2.25 रुपए प्रति किलोमीटर है, जबकि CNG की लागत सिर्फ 1 रुपए प्रति किलोमीटर है।
बजाज ने दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल फ्रीडम 125 आज लॉन्च कर दी। ये दुनिया की पहली ऐसी मोटरसाइकिल है जो पेट्रोल के साथ CNG से भी दौड़ेगी। इतना ही नहीं, ये दुनिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली मोटरासइकिल भी है। ये CNG और पेट्रोल से अलग-अलग माइलेज देगी। कंपनी के दावे के मुताबिक, ये पेट्रोल और CNG दोनों से मिलाकर 330Km की रेंज देगी। ये CNG से 115Km और पेट्रोल से 100Km का माइलेज देगी। ऐसे में आप इस मोटरसाइकिल को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब हम आपको इससे होने वाली बचत के बारे में पता रहे हैं।
सबसे पहले आपको बता दें कि कंपनी ने इसमें 125cc का इंजन दिया है। इस इंजन को CNG और पेट्रोल दोनों के हिसाब से तैयार किया गया है। इतना ही नहीं, ये हाइब्रिड CNG इंजन है। ये 9.5 PS का पावर और 9.7 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा इसमें सिर्फ 2 लीटर का पेट्रोल टैंक और 2 किलोग्राम का CNG टैंक दिया है। बजाज ने इस मामले में थोड़ी कंजूसी कर दी। हालांकि, डेली राइडर्स के लिए इसमें कोई परेशानी वाली बात नहीं है।
पेट्रोल और CNG से चलने का खर्च
बजाज फ्रीडम 125 CNG के लॉन्चिंग इवेंट में सड़क एवं परिवहन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि पेट्रोल टू-व्हीलर की लागत 2.25 रुपए प्रति किलोमीटर है, जबकि CNG की लागत सिर्फ 1 रुपए प्रति किलोमीटर है। यह एक बड़ी बचत है और वे इससे बहुत खुश हैं। पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर है, जबकि CNG की कीमत 60 रुपए प्रति किलोग्राम है।
इवेंट में कंपनी ने बताया कि एक औसत ग्राहक जो 30,000 से 40,000 रुपए प्रति महीना कमा रहा है, वह इस मोटरसाइकिल से हर महीने बड़े आराम से 1,500 रुपए की बचत कर सकता है। बाइक को डेली कितने किलोमीटर चलाया जा रहा है बचत इस बात पर भी निर्भर करती है। बचत को ज्यादा भी किया जा सकता है। CNG की कीमत पेट्रोल से कम है। जबकि माइलेज भी CNG का ज्यादा है।
पेट्रोल की तुलना में बाइक से बचत का गणित
अब बात करें कि फ्रीडम 125 से हर महीने कैसे और कितनी बचत होगा? तो इसका जवाब बेहद सरल है। आप इस CNG मोटरसाइकिल को जितना ज्यादा CNG से चलाएंगे हर महीने आपकी बचत उतनी ज्यादा होगी। कंपनी का दावा है कि पेट्रोल की तुलना में CNG से प्रति किलोमीटर का खर्च 50% से भी कम है। वहीं, इस मोटरसाइकिल से 5 सालों में 75,000 रुपए की बचत आसानी सी की जा सकती है। यानी हर महीने 15,000 रुपए की बचत होगी। एक दूसरे हिसाब से 6.5 साल में इतनी बचत हो जाएगी कि गाड़ी की कीमत निकल आएगी।
अब बचत के इस गणित को डिटेल से समझते हैं...
> पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर
> CNG की कीमत 60 रुपए प्रति किलोग्राम
> यानी दोनों की कीमत में 40 रुपए का अंतर
> फ्रीडम 1 लीटर पेट्रोल से 50Km तक दौड़ेगी
> फ्रीडम 1 किग्रा CNG से 115Km तक दौड़ेगी
> यानी CNG से फ्रीडम 65Km ज्यागा दौड़ेगी
यानी 1 लीटर पेट्रोल की तुलना में 1 Kg CNG से एक्स्ट्रा 1 लीटर पेट्रोल से भी ज्यादा की बचत हो रही है। कुल मिलाकर 1Kg CNG से आपकी करीब 125 रुपए की बतच हो रही है। यानी पेट्रोल से बचने वाले रुपए से आप 2Kg CNG गाड़ी में डलवा सकते हैं। इसे दूसरी तरह से समझा जाए तो पेट्रोल मोड में 1Km का खर्च 2 रुपए आएगा। जबकि CNG मोड में 1Km का खर्च सिर्फ 52 पैसे रहेगी। यानी प्रति किलोमीटर CNG से पेट्रोल की तुलना में 1.48 रुपए की बचत होगी। अब आप इसे जितने ज्यादा किलोमीटर चलाओगे उतनी ज्यादा बचत होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।