Hindi Newsऑटो न्यूज़Honda releases Teaser image for the All New 3rd Generation Honda Amaze check details

नए अवतार में आई शानदार माइलेज देने वाली होंडा की ये गजब कार, कंपनी ने जारी किया टीजर

होंडा कार्स इंडिया ने ऑल-न्यू थर्ड जेन की होंडा अमेज की टीजर इमेज जारी की है। यह कई गजब फीचर्स से लैस होगी। इसका माइलेज भी काफी शानदार होगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 4 Nov 2024 04:10 PM
share Share
Follow Us on

भारत में प्रीमियम कारों की अग्रणी निर्माता होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने ऑल-न्यू थर्ड जेन की होंडा अमेज का टीजर जारी कर दिया है, जो एडल्ट खरीदारों के लिए डिजाइन की गई एक न्यू और स्टाइलिश प्रीमियम कॉम्पैक्ट सेडान कार है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:शुरू हुई अपकमिंग नई डिजायर की प्री-बुकिंग, इतने रुपये से कर सकते हैं रिजर्व

भारत में 2013 में अपनी शुरुआत के बाद से और 2018 में दूसरी जेन के लॉन्च के बाद होंडा अमेज ने एंट्री लेवल की सेडान के बीच प्रीमियम स्टाइलिंग के लिए एक बेंचमार्क स्थापित किया है। ये कार भारतीय उपभोक्ताओं के दिल जीत रही है। इसे इसके स्टाइलिश अपील, कंफर्ट, प्रदर्शन और सेफ्टी के लिए जाना जाता है।

टीजर रिलीज पर टिप्पणी करते हुए तकुया त्सुमुरा होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और सीईओ ने कहा कि होंडा अमेज हमेशा हमारे और हमारे भारतीय ग्राहकों के लिए एक खास प्रोडक्ट रहा है। तीसरी जेन के साथ हम इसे अगले लेवल तक ले जाने के लिए उत्साहित हैं। अब ये कार भारतीय ग्राहकों के लिए पहले से कहीं ज्यादा बेहतर प्रीमियम पैकेज की पेशकश करती है।

होंडा के मॉडल शानदार डिजाइन और टेक्नोलॉजी के साथ आती हैं।इनमें गजब की क्वॉलिटी और सेफ्टी देखने को मिलती है। होंडा के कारों का माइलेज भी काफी शानदार है। देश भर में इस कंपनी का एक मजबूत बिक्री और डीलर नेटवर्क है।

ये भी पढ़ें:9 नवंबर को नए अवतार में नजर आएगी होंडा की ये धांसू कार

न्यू कार बिजनेस के अलावा होंडा अपने व्यावसायिक फंक्शन होंडा ऑटो टेरेस के माध्यम से पुरानी कारों को खरीदने और बेचने का एक प्लेटफॉर्म प्रदान करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें