शुरू हुई अपकमिंग नई मारुति डिजायर की प्री-बुकिंग, इतने रुपये से कर सकते हैं रिजर्व; जानिए डिटेल्स
मारुति सुजुकी ने अपनी मोस्ट-अवेटेड सेडान अपडेटेड डिजायर की बुकिंग का ऑफिशियली ऐलान कर दिया है। ग्राहक 11,000 रुपये की टोकन राशि के साथ अपडेटेड डिजायर की प्री-बुकिंग कर सकते हैं।
देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने अपनी मोस्ट-अवेटेड सेडान अपडेटेड डिजायर की बुकिंग का ऑफिशियली ऐलान कर दिया है। बता दें कि लगातार बीते कुछ महीनों से मारुति सुजुकी डिजायर कंपनी के साथ-साथ देश की भी टॉप-सेलिंग सेडान बनी हुई है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, ग्राहक 11,000 रुपये की टोकन राशि के साथ अपडेटेड मारुति सुजुकी डिजायर की प्री-बुकिंग कर सकते हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपडेटेड डिजायर में ग्राहकों को बदला हुआ एक्सटीरियर और इंटीरियर मिलेगा। ग्राहक अपडेटेड डिजायर की बुकिंग कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन या नजदीकी एरिना डीलरशिप से कर सकते हैं। आइए जानते हैं मारुति सुजुकी डिजायर फेसलिफ्ट (Maruti Suzuki Dzire Facelift) के संभावित फीचर्स और पावरट्रेन के बारे में विस्तार से।
कुछ ऐसी होगी कार की डिजाइन
अगर डिजाइन की बात करें तो अपडेटेड डिजायर में कार के सामने की तरफ एक स्प्लिट ग्रिल दिखाई देता है जिसके बीच में सुजुकी का लोगो है। वहीं, हेडलैंप नई स्विफ्ट से मिलती-जुलती है। इसके अलावा, इस 5-सीटर कार में ब्लैक फिनिश के साथ बिल्कुल नया डुअल-स्पोक अलॉय-व्हील भी दिया जाएगा। वहीं, कार में पीछे की तरफ नए डिजाइन वाले एलईडी टेललैंप और न्यू डिजाइन बंपर के साथ कई बदलाव किए गए हैं।
धांसू फीचर्स से लैस होगा इंटीरियर
कार के केबिन में ग्राहकों को वायरलेस एप्पल कारप्ले एंड एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर और अपग्रेडेड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में 360-डिग्री कैमरा के साथ मल्टी एयरबैग भी मिलेंगे।
कुछ ऐसा होगा कार का पावरट्रेन
दूसरी ओर पावरट्रेन के तौर पर कार में नया Z-सीरीज 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 80bhp की अधिकतम पावर और 112Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। ग्राहकों को कार में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।