9 नवंबर को नए अवतार में नजर आएगी होंडा की ये धांसू कार, कई गजब अपडेट के साथ करने जा रही एंट्री
ब्राजील में 9 नवंबर 2024 को नई होंडा सिटी एंट्री कर सकती है। इस नई कार में कई गजब अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
कार निर्माता कंपनी होंडा ने सिटी के लिए एक बड़ा अपडेट पेश किया है। यह पहली बार 9 नवंबर 2024 को ब्राजील के बाजार में डेब्यू करेगी। इसके बाद यह भारतीय बाजार में 2025 में कभी भी डेब्यू कर सकती है। इसके अपडेट पूरी तरह से कॉस्मेटिक होंगे। इसमें ज्यादातर अपडेट कार के एक्सटीरियर में देखने को मिलेंगे। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
ब्राजीलियाई बाजार के लिए बड़े बदलावों की बात करें, तो इसमें एक नई ग्रिल और फ्रंट एंड रियर बंपर शामिल हैं। भारत-स्पेक कार पहले से ही इन बंपर्स को प्राप्त करती है, जबकि इसे नया ग्रिल और बिट मिलने की संभावना है।
इंटीरियर की बात करें तो इसमें व्हाइट एंड ब्लैक इंटीरियर देखने को मिलता है, जो भारत-स्पेक सिटी ई: एचईवी में मिलता है। हालांकि, सबसे बड़ा बदलाव यह है कि सिटी को अब डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है। भारत में अपडेटेड कार के लिए एक न्यू यूएसपी के रूप में आएगा। अपडेट किए गए लेआउट ने वायरलेस चार्जिंग पैड को गियर लीवर के पीछे रखा है।
इनके अलावा ब्राजीलियाई कार अब वह सब कुछ प्राप्त करती है, जो हमारे पास भारत में है। इस लिस्ट में होंडा कनेक्ट सूट, लेवल-2 ADAS और टॉप-स्पेक मॉडल में फुल LED हेडलैंप शामिल हैं।
ब्राजील में पेश किया जाने वाला इंजन होंडा का 1.5-लीटर i-VTEC मिल है, जो 119bhp की पावर और 145Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसे 6-स्पीड MT या CVT के साथ लिया जा सकता है। भारत में हमें एक हाइब्रिड पावरट्रेन भी मिलता है। ई: एचईवी का पावरट्रेन (100bhp/127Nm) का है, लेकिन बम्पर-टू-बम्पर ट्रैफिक में बेहतर माइलेज के लिए अतिरिक्त बूस्ट के लिए एक इलेक्ट्रिक मोटर भी है।
अपडेटेड सिटी लॉन्च होने के बाद डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल को एलीवेट में भी लाने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।