होंडा की 300-350cc मोटरसाइकिल में आई खराबी, इन 5 मॉडल को वापस बुलाया; ब्रेकिंग में आ सकती है प्रॉब्लम
- होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने व्हील स्पीड सेंसर और कैमशाफ्ट में प्रॉब्लम के चलते CB350 और H'ness CB350 मोटरसाइकिल की कुछ यूनिट को रिकॉल किया है।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने व्हील स्पीड सेंसर और कैमशाफ्ट में प्रॉब्लम के चलते CB350 और H'ness CB350 मोटरसाइकिल की कुछ यूनिट को रिकॉल किया है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि अक्टूबर 2020 से अप्रैल 2024 के बीच तैयार की गईं CB300F, CB300R, CB350, H'ness CB350 और CB350RS को व्हील स्पीड सेंसर में प्रॉब्लम आ रही है। ऐस में इन सभी बाइक को वापस बुलाया जा रहा है।
कंपनी ने बताया कि यह देखा गया है कि अनुचित मोल्डिंग प्रक्रिया का पालन किए जाने के कारण, पानी व्हील स्पीड सेंसर में रिस सकता है। इससे स्पीड सेंसर में खराबी आ सकती है। इससे स्पीडोमीटर, ट्रैक्शन कंट्रोल या ABS इंटरवेंशन में खराबी हो सकती है। ऐसी स्थिति में इसका असर ब्रेकिंग पर पड़ सकता है। कंपनी ने बयाता कि अक्टूबर 2020 से अप्रैल 2024 तक प्रोडक्शन की गई यूनिट में ही इस प्रॉब्लम को देखा गया है।
कैमशाफ्ट कम्पोनेंट में प्रॉब्लम के कारण HMSI CB350, H'ness CB350 और CB350RS की यूनिट को वापस बुला रही है। कंपनी ने बताया कि यह देखा गया है कि कैमशाफ्ट के लिए अनुचित मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस के कारण व्हीकल के ऑप्टिमल फंक्शनिंग पर असर पड़ सकता है। उसने कहा कि जून 2024 और जुलाई 2024 के बीच तैयार यूनिट इस प्रॉब्लम से प्रभावित हैं।
HMSI ने कहा कि इस प्रॉब्लम को कंपनी के बिगविंग डीलरशिप पर सही किया जाएगा। ग्राहकों को इसके लिए वारंटी का चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस प्रॉब्लम से जुड़ी खराबी को फ्री में सही किया जाएगा। यानी ग्राहकों को किसी तरह की फीस देने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा, ग्राहक इस प्रॉब्लम से जुड़ी किसी भी बात के लिए डीलरशिप पर पता कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।