Hindi Newsऑटो न्यूज़OTTplay app powering entertainment on MG Windsor

MG विंडसर में मिलेगा OTTplay ऐप का एक्सेस, 99 रुपए में 13 OTT चलेंगे; एंटरटेनमेंट से भरी होगी हर राइड

  • MG मोटर्स के पोर्टफोलियो की सबसे लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार विंडसर EV है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार में कनेक्टेड और इंटरनेट टेक्नोलॉजी देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अब इस कार के इन्फोटेनमेंट सिस्टम पर फुल एंटरटेनमेंट का मजा ले पाएंगे।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 04:52 PM
share Share

MG मोटर्स के पोर्टफोलियो की सबसे लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार विंडसर EV है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार में कनेक्टेड और इंटरनेट टेक्नोलॉजी देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अब इस कार के इन्फोटेनमेंट सिस्टम पर फुल एंटरटेनमेंट का मजा ले पाएंगे। दरअसल, देश के लीडिंग AI-बेस्ड रिकमंडेशन इंजन प्लेटफॉर्म और OTT कंटेंट एग्रीगेटर OTTplay ने एंटरटेनमेंट को बढ़ाने के लिए JioStore पर उपलब्ध हो गया है। कंपनी ने विंडसर EV के डैशबोर्ड पर हाल ही में इसे इंटीग्रेटेड किया गया है। जिसके बाद आप कार के अंदर कहीं भी और कभी भी OTTplay की कंटेंट का मजा ले पाएंगे।

अलग-अलग तरह का कंटेंट मिलेगा
विंडसर EV में इस नई सुविधा के साथ पैसेंजर कार के डैशबोर्ड से डायरेक्ट स्ट्रीमिंग के साथ OTT प्लेटफॉर्म की पूरी सीरीज तक आसानी से पहुंच पाएंगे। इस पर OTT ऐप्स को चलाना उतना ही आसान होगा, जैसे आप अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप पर एक्सेस करते हैं। इस ऑफर का मुख्य फोकस OTTplay ऐप है। इसमें विभिन्न शैलियों, भाषाओं और प्लेटफॉर्म पर कंटेंट की भरमार है। ये जियो यूजर्स के लिए चलते-फिरते देखने के लिए रीजनल और ग्लोबल कंटेंट शानदार सिलेक्शन ऑफर करता है।

99 रुपए में 13 OTT ऐप
ये स्पेशल OTTplay पैकेज में जियो यूजर्स और कार-ओनर को 13 प्रीमियम OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलेगा। इस एडवांस्ट टेक्नोलॉजी को इस तरह डिजाइन किया गया है कि ये यूजर्स को कार के डैशबोर्ड पर उनके पसंदीदा शो और मूवी का एक्सेस देता है। इसमें आसान कंट्रोल और हाई-डेफिनेशन डिस्प्ले के साथ सिस्टम प्रीमियम इन-कार एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस देता है। OTTplay ऐप को तीन किफायती सब्सक्रिप्शन पैक - बिंज, एलीट और ट्रायल के साथ लाया गया है। जिसमें बिंज में केवल 99 रुपए प्रति माह पर 13 ओटीटी का एक्सेस मिलेगा।

हर राइड का एक्सपीरियंस बढ़ेगा
इस नए कोलैबोरेशन पर OTTplay के फाउंडर और CEO अविनाश मुदलियार ने कहा, "कनेक्टिविटी और एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस की बढ़ती डिमांड के साथ हम MG मोटर्स की लेटेस्ट कार का हिस्सा बनकर खुश हैं। जियो और MG मोटर्स के साथ हमारे सहयोग ने देश भर के भारतीय घरों के लिए प्रमुख OTT ऐप्स को शामिल करना सुनिश्चित किया है। ये हमारे ग्राहकों की उंगलियों पर कंटेंट का सिलेक्शन ला रहे हैं। जो अब हर राइड को और अधिक सुखद और मनोरंजक बना रहे हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख