होंडा की इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में एंट्री, एक्टिवा e और QC1 स्कूटर भारत में बिक्री के लिए तैयार
- होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में ‘एक्टिवा ईः’ और ‘QC1’ की के साथ मोबिलिटी के नए दौर की शुरुआत की है। HMSI के पहले ईवी का उद्घाटन बेंगलुरु, कर्नाटक में हुआ।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में ‘एक्टिवा ईः’ और ‘QC1’ की के साथ मोबिलिटी के नए दौर की शुरुआत की है। HMSI के पहले ईवी का उद्घाटन बेंगलुरु, कर्नाटक में हुआ। इसकी बुकिंग 1 जनवरी 2025 से शुरू होगी। वहीं, फरवरी 2025 से डिलीवरी की शुरुआत की जाएगी। इस मौके पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेसिडेंट और CEO सुत्सुमु ओतानी ने कहा कि आज का दिन बेहद खास है कि क्योंकि HMSI ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्पेस में प्रवेश किया है। यह इलेक्ट्रिफिकेशन की होंडा की यात्रा में उल्लेखनीय पल है और हर कदम के साथ हम समाज की बदलती जरूरतों को पूरा करते हुए अधिक सुरक्षित एवं अधिक स्थाई भविष्य के निर्माण पर ध्यान केन्द्रित करते रहेंगे।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के सेल्स एंड मार्केटिंग के डायरेक्टर, योगेश माथुर ने कहा कि हम न केवल एक बल्कि दो बिल्कुल नए इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ भारतीय ईवी बाजार में प्रवेश करने पर बेहद खुश हैं, जो क्लीनर मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रदान करके स्थिरता प्राप्त करने की हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। वैश्विक दिशा के अनुरूप, हम आपके सपनों को विद्युतीकृत करने के लिए ये नए दोपहिया वाहन पेश कर रहे हैं। ACTIVA e: की स्वैपेबल बैटरी तकनीक और QC1 की फिक्स्ड बैटरी सेट-अप के साथ-साथ उद्योग-अग्रणी परेशानी मुक्त स्वामित्व अनुभव के साथ हम अपने ग्राहकों की विविध आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंLi-ions Elektrik Solutions Li-ions Spock Electric Scooter
₹ 65,000
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
BattRE Electric Mobility Storie
₹ 94,999 - 1.1 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
BattRE Electric Mobility LoEV
₹ 59,900
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
BattRE Electric Mobility ONE
₹ 74,000
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
होंडा एक्टिवा ई स्कूटर की डिटेल
होंडा ने अपना एक्टिवा ई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इसमें 1.5kWh की स्वैपेबल डु्अल बैटरी सेटअप की गई हैं। फुल चार्ज पर ये दोनों बैटरी 102Km की रेंज देने का दावा करती हैं। ये बैटरियां 6kW फिक्स मैग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती हैं, जो 22Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती हैं। इसमें तीन राइडिंग मोड ईकॉन, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट शामिल किए गए हैं। इसकी टॉप स्पीड 80Km/h है। वहीं, 0 से 60 Km/h की स्पीड 7.3 सेकेंड में पकड़ सकता है। इसमें 7-इंच की TFT स्क्रीन मिलती है। स्क्रीन नेविगेशन को सपोर्ट करती है।
होंडा QC1 स्कूटर की डिटेल
कंपनी ने QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च किया है। ये सिंगल चार्ज पर 80 किलोमीटर की रेंज देगा। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक फिक्स्ड 1.5 kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है। इसमें 7.0 इंच की TFT स्क्रीन मिलती है जो होंडा रोड सिंक ड्यो ऐप के साथ रियल-टाइम कनेक्टिविटी देती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक फिक्स्ड 1.5 kWh बैटरी पैक के साथ आता है। इसका पावर आउटपुट 1.2 kW (1.6 bhp) और 1.8 kW (2.4 bhp) है। इलेक्ट्रिक स्कूटर को 0 से 75% चार्ज होने में 3 घंटे लगते हैं। वहीं, फुल चार्ज 6 घंटे में होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।