Hindi Newsऑटो न्यूज़Honda Elevate exports nearly double of India sales in Q1 FY25

विदेशी ग्राहकों को पसंद आ रही ये मेड-इन-इंडिया SUV.... क्रेटा, सेल्टोस से बहुत ज्यादा डिमांड; देश के नाम किया रौशन

  • होंडा के पोर्टफोलियो की एकमात्र SUV एलिवेट का घर के अंदर और घर के बाहर ग्राहकों को प्यार जमकर मिल रहा है। खासकर विदेशी बाजार में ये SUV कमाल कर रही है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 18 July 2024 01:43 PM
share Share

होंडा के पोर्टफोलियो की एकमात्र SUV एलिवेट का घर के अंदर और घर के बाहर ग्राहकों को प्यार जमकर मिल रहा है। खासकर विदेशी बाजार में ये SUV कमाल कर रही है। एक्सपोर्ट के मामले में इसने हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और फॉक्सवैगन टाइगुन जैसे मॉडल को बहुत पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, घरेलू बाजार में इसकी सेल्स एक्सपोर्ट की तुलना में काफी कम है। फाइनेंशियल ईयर के पहले क्वार्टर (Q1) यानी अप्रैल से जून के दौरान इसे घर में हर महीने औसतन 1,812 ग्राहक मिल रहे हैं। जबकि एक्सपोर्ट के लिए ये आंकड़ा 3,553 यूनिट का रहा।

मिडसाइज SUVs एक्सपोर्ट Q1 FY2025
मॉडलएक्सपोर्ट
होंडा एलिवेट10,659
फॉक्सवैगन टाइगुन5,466
किआ सेल्टोस1,764
हुंडई क्रेटा782

इस टेबल को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि होंडा एलिवेट की डिमांड बेहद हाई है। FY2025 के Q1 के दौरान होंडा एलिवेट की 10,659 यूनिट बिकीं। जबकि फॉक्सवैगन टाइगुन को 5,466 ग्राहक मिली। इसी दौरान किआ सेल्टोस को 1,764 यूनिट ग्राहक मिले। जबकि हुंडई क्रेटा को महज 782 लोगों ने खरीदा। देश के अंदर एलिवेट की डिमांड फॉक्सवैगन टाइगुन, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर से ज्यादा है। बता दें कि एलिवेट को विदेशी बाजार में WR-V नाम से बेचा जा रहा है।

होंडा एलिवेट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

एलिवेट के बेस वैरिएंट यानी SV ट्रिम में स्टैंडर्ड तौर पर डुअल फ्रंट एयरबैग, 16-इंच स्टील व्हील, LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED टेललाइट्स, पुश-बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग सिस्टम, बेज फैब्रिक अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स मिलेंगे। रेंज को आगे बढ़ाते हुए होंडा एलिवेट V ट्रिम SV की तुलना में ज्यादा प्रीमियम फीचर्स से लैस होगा। इसमें वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इन-कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, चार-स्पीकर ऑडियो, एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, रिवर्स पार्किंग कैमरा शामिल हैं। V वैरिएंट में ग्राहकों को CVT ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें:अनंत की शादी में 3 करोड़ की SUV से पहुंचा 'हैप्पी', सुर्खियों में फोटो

होंडा एलिवेट VX ट्रिम में V ट्रिम की तुलना में 6-स्पीकर, 7-इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वायरलेस चार्जिंग सुविधा, LED फॉग लाइट, सिंगल-पैन सनरूफ, 17-इंच एलॉय व्हील, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल, ORVMs और लेन वॉच कैमरा फीचर्स शामिल हैं। ZX वैरिएंट को डुअल-टोन एक्सटीरियर शेड्स के साथ बेचा जाएगा। टॉप-एंड ZX में 10.25-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्राउन लेदर अपहोल्स्ट्री, ऑटो-डिमिंग और डे/नाइट IRVM, सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड फिनिश, ADAS-बेस्ड ड्राइवर-असिस्टिव, 8-स्पीकर, छह एयरबैग और सेफ्टी टेक्नोलॉजी के होंडा सेंसिंग सूट से लैस होगा।

ये भी पढ़ें:स्टॉक क्लियर करने के लिए कंपनी इस SUV पर दे रही 2 लाख का डिस्काउंट

एलिवेट में 1.5-लीटर चार-सिलेंडर VTEC पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 121 PS का पावर और 145 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या CVT ऑटोमैटिक यूनिट से जोड़ा गया है। एलिवेट की कीमतें ज्यादा हो सकती हैं, क्योंकि इसे कंपनी ने 5th जनरेशन सिटी के आर्किटेक्चर पर तैयार किया है। एलिवेट का माइलेज करीब 16 से 17 किमी/लीटर होगा।

एलिवेट को कुल 10 कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। इसमें 7 सिंगल और 3 डुअल-टोन कलर शामिल होंगे। इन कलर्स में गोल्डन ब्राउन, ओब्सीडियन ब्लू, लूनर सिल्वर और मेटेरॉइड ग्रे सिंगल-टोन रहेंगे। जबकि, रेडियंट रेड, फीनिक्स ऑरेंज (ZX के लिए) और प्लैटिनम व्हाइट मोनोटोन डुअल कलर ऑप्शन हैं। इन सभी की रूफ ब्लैक ही होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें