Hindi Newsऑटो न्यूज़Jeep Meridian Prices Slashed By Almost 2 Lakh

स्टॉक क्लियर करने के लिए कंपनी इस SUV पर दे रही 2 लाख रुपए का डिस्काउंट, अब इतनी रह गई कीमत

  • अमेरिकी कार कंपनी जीप ने भारतीय बाजार में अपनी मेरिडियन SUV की कीमतें घटा दी हैं। हालांकि, ये कटौती लिमिटेड टाइम के लिए की गई है। जानकारी के मुकाबिक, कंपनी ने अपनी इस SUV को करीब 2 लाख रुपए तक सस्ता कर दिया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 18 July 2024 12:34 PM
share Share
Follow Us on

अमेरिकी कार कंपनी जीप ने भारतीय बाजार में अपनी मेरिडियन SUV की कीमतें घटा दी हैं। हालांकि, ये कटौती लिमिटेड टाइम के लिए की गई है। जानकारी के मुकाबिक, कंपनी ने अपनी इस SUV को करीब 2 लाख रुपए तक सस्ता कर दिया है। पहले इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 31.23 लाख रुपए थी, जो अब घटकर 29.49 लाख रुपए एक्स-शोरूम हो चुकी है। जीप मेरिडियन को दो ट्रिम्स ओवरलैंड और लिमिटेड (O) में खरीद सकते हैं। इसमें ऑप्शनल X पैकेज भी मिलता है।

ऑटो इंडस्ट्री से जुड़े एक्सपर्ट का कहना है कि कंपनी द्वारा ये कटौती मौजूदा स्टॉक को खत्म करने के लिए की गई है। कंपनी जल्द ही मेरिडियन का नया फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है।

ये भी पढ़ें:अनंत की शादी में 3 करोड़ की SUV से पहुंचा ये डॉग, सुर्खियां बटोर रहे फोटो

अपकमिंग जीप मेरिडियन के एक्सटीरियर में मामूली चेंजेस देखने को मिलेंगे। वहीं, इंटीरियर में भी कुछ बदलाव होंगे। बदलाव के तौर पर केबिन में नए अपहोल्स्ट्री विकल्पों, डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल में मामूली अंतर होगा। फ्रंट और रियर डैशकैम, एयर प्यूरीफायर और रियर विंडो ब्लाइंड्स जैसी नाइट ईगल एडिशन फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ, वेंटीलेटेड सीट्स, 360-डिग्री कैमरा, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:सरकार का बड़ा ऐलान... इलेक्ट्रिक कारों पर ₹1 लाख की छूट, 2027 तक मिलेगा फायदा

फेसलिफ्टेड मेरिडियन को 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। गाड़ी के कुछ वेरिएंट में 4x4 सिस्टम भी शामिल होगा। 2024 जीप मेरिडियन का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लोस्टर और आने वाली फोर्ड एवेरेस्ट से होगा। एमजी भी भारतीय बाजार में ग्लोस्टर के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें