अनंत अंबानी की शादी में 3 करोड़ की SUV पहुंचा 'हैप्पी', फॉर्च्यूनर-वेलफायर का भी मालिक! सुर्खियों में फोटो
- अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में आप भले ही शामिल नहीं हो पाए हों, लेकिन अपने स्मार्टफोन पर इस शादी को लगभग सभी ने देखा। शादी में शामिल हुए सेलिब्रिटी के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में आप भले ही शामिल नहीं हो पाए हों, लेकिन अपने स्मार्टफोन पर इस शादी को लगभग सभी ने देखा। शादी में शामिल हुए सेलिब्रिटी के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए। शादी में शामिल मेहमानों के साथ लोगों को मिलने वाला गिफ्ट और फूलों से सजी कारों की भी जमकर चर्चा हुई। अंबानी परिवार के रोल्स रॉयस और S680 मेबैक ने भी खूब सुर्खियां बटोरी। इस शादी के दौरान अंबानी फैमिली के पालतू डॉग 'हैप्पी' की कार भी अब जमकर सुर्खियां बटोर रही है।
'हैप्पी' और उनकी मर्सिडीज-बेंज G400d SUV के फोटोज अब इंटरनेट पर सामने आ रहे हैं। इन फोटोज को Automobili Ardent India (automobiliardent) नाम के यूजर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। बता दें कि गोल्डन रिट्रीवर ब्रीड का डॉग 'हैप्पी' मर्सिडीज-बेंज G400d SUV से शादी में पहुंचा।
फॉर्च्यूनर और वेलफायर से भी घूम चुका
अंबानी फैमिली के काफिले में कई G63 AMG SUV शामिल हैं। हालांकि, G400d इन सभी से अलग है। यह एक डीजल SUV है। जिसे अंबानी फैमिली ने खास तौर से अपने डॉग 'हैप्पी' के लिए खरीदा है। अनंत अंबानी के डॉग 'हैप्पी' के कई वीडियो ऑनलाइन देखे गए हैं। इस एसयूवी का इस्तेमाल भी हैप्पी के द्वारा किया जाता है। इस पोस्ट में ऐसा दावा किया गया है कि अब मर्सिडीज-बेंज G400d SUV से चलने वाले हैप्पी के इससे पहले टोयोटा फॉर्च्यूनर और टोयोटा वेलफायर में ट्रैवल करता था।
जो लोग फॉर्च्यूनर और वेलफायर के बारे में जानते हैं उन्हें इस बात का भी पता है कि ये दोनों SUV काफी महंगी आती है। फॉर्च्यूनर की कीमत करीब 50 लाख रुपए और वेलफायर की कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपए है। वहीं, अनंत अंबानी की शादी में हैप्पी जिस मर्सिडीज-बेंज G400d SUV से पहुंचे उसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 2.55 करोड़ रुपए है। मोटे तौर पर उसकी ऑनरोड कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए के आसपास है।
दमदार और लग्जरी G400d SUV
मर्सिडीज-बेंज ने G 350d को भारतीय बाजार में G400d SUV से रिप्लेस किया है। G400d को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। इसमें 3.0-लीटर OM656, इन-लाइन सिक्स-सिलेंडर डीजल इंजन लगा है। यह इंजन 330 PS का पावर और 700 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। SUV में 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इस SUV को दो वैरिएंट में खरीद सकते हैं। पहला एडवेंचर एडिशन और दूसरा AMG लाइन है। ऐसा लगता है कि हैप्पी के लिए AMG लाइन वैरिएंट खरीदा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।