Hindi Newsऑटो न्यूज़Honda Elevate Discount offer up to Rs 19000 in april 2024 check all details here

क्रेटा के टक्कर की इस धांसू SUV पर आया शानदार डिस्काउंट, अभी लेने पर बचेंगे कई हजार रुपये; फटाफट चेक करें ऑफर डिटेल

हुंडई क्रेटा को टक्कर देने वाली होंडा एलिवेट एसयूवी पर इस समय शानदार डिस्काउंट ऑफर चल रहा है। अगर आप इस एसयूवी को अप्रैल 2024 में लेना चाहते हैं, तो अभी आपके कई हजार रुपये बच जाएंगे। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तानThu, 4 April 2024 05:41 PM
share Share

अगर आप हुंडई क्रेटा के टक्कर की SUV खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि आज हम यहां पर होंडा एलिवेट पर अप्रैल 2024 में मिल रहे डिस्काउंट ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं। जो ग्राहक हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस का तोड़ चाहते हैं, वे अभी जाकर होंडा एलिवेट बुक कर सकते हैं और कुल मिलाकर  प्राप्त कर सकते हैं। आइए नीचे दिए गए चार्ट में इस डिस्काउंट ऑफर की डिटेल्स पर नजर डालते हैं।

अप्रैल 2024 में होंडा एलिवेट पर डिस्काउंट ऑफर
डिस्काउंट टाइपडिस्काउंट अमाउंटनोट
कैश डिस्काउंटRs. 10,000-
लॉयल्टी बोनसRs. 4,000मौजूदा होंडा ग्राहकों के लिए
कॉर्पोरेट डिस्काउंटRs. 5,000-
टोटलRs. 19,000अधिकतम डिस्काउंट
ये भी पढ़ें:कर लो मारुति की इलेक्ट्रिक कार लेने की तैयारी, एक की लॉन्च डेट नजदीक आ गई!

कीमत कितनी है?

होंडा एलिवेट एसयूवी के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 11.91 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 16.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

इंजन पावरट्रेन

होंडा एलिवेट में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 121PS की पावर और 145NM का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

होंडा एलिवेट के फीचर्स

होंडा एलिवेट के फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलैस फोन चार्जर और सिंगल-पेन सनरूफ, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, अगर इसके सेफ्टी की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, लेन वॉच असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ADAS जैसा गजब का सेफ्टी फीचर मिलता है।

किससे है इसका मुकाबला?

भारतीय बाजार में होंडा एलिवेट एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, फॉक्सवैगन टाइगुन, सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर से है।

ये भी पढ़ें:मशहूर अभिनेता रणबीर कपूर ने खरीदी ₹6 करोड़ से भी ज्यादा महंगी ये धांसू कार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें