कर लो मारुति की इलेक्ट्रिक कार लेने की तैयारी, एक की लॉन्च डेट नजदीक आ गई! दूसरी 10 लाख से सस्ती होगी
- मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार का पूरे देश को इंतजार है। उम्मीद इस बात की भी है कि इसका इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। कंपनी अगले 3 से 4 साल में इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में अपने कई मॉडल लॉन्च करने वाली है।
Maruti Suzuki Upcoming Electric Cars: मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार का पूरे देश को इंतजार है। उम्मीद इस बात की भी है कि इसका इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। कंपनी अगले 3 से 4 साल में इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में अपने कई मॉडल लॉन्च करने वाली है। साथ ही, वो हाइब्रिड कारों की संख्या भी बढ़ाएगी। वैसे, कंपनी ऑटो शो में अपनी इलेक्ट्रिक कारों को पेश कर चुकी है। उसने ऑटो एक्सपो 2023 में eVX को पेश किया था। ये एक इलेक्ट्रिक SUV होगी। जिसका मुकाबला कई प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों से होगा।
1. Maruti Suzuki eVX
मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी इलेक्ट्रिक कार eVX का कॉन्सेप्ट पेश किया था। इस इलेक्ट्रिक SUV को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया जा चुका है। माना जा रहा है कि इसे अगले साल तक इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा। भारतीय बाजार में इसे 2025 की शुरुआत में लॉन्च करने की उम्मीद है। इसके एक्सटीरियर की बात करें इसमें एक रेक्ड फ्रंट विंडशील्ड, स्कॉवयर-ऑफ व्हील और वार्प के अंदर छिपी मस्कुलर साइड क्लैडिंग मिलती है। इसमें 17-इंच के एलॉय व्हील मिलेंगे। इसकी लंबाई लगभग 4,300 mm, चौड़ाई 1,800 mm और ऊंचाई 1,600 mm हो सकती है। eVX को 60 किलोवाट ली-आयन बैटरी पैक से लैस किया जा सकता है, जो लगभग 500 किमी से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज दे सकती है।
2. Maruti Suzuki YMC MPV
मारुति सुजुकी कथित तौर पर 2026 के आसपास अपनी एक अन्य इलेक्ट्रिक MPV लॉन्च कर सकती है। इसका कोडनेम YMC है। यह eVX के प्लेटफॉर्म पर ही तैयार की जाएगी। जबकि बैटरी पैक और अन्य जरूरी कम्पोनेंट को भी e-SUV के साथ शेयर किया जाएगा। कंपनी का दावा किया गया है कि इसकी ड्राइविंग रेंज 500Km से ज्यादा हो सकती है। यह ज्यादा बड़े केबिन और बूट स्पेस के साथ आएगी। बड़ी फैमिली को ये कार पसंद आ सकती है।
3. Maruti Suzuki eWX
सुजुकी ने 2023 के आखिरी में जापान मोबिलिटी शो में eWX को पेश किया था। माना जा रहा है कि ये वैगनआर का इलेक्ट्रिक मॉडल होगी। सुजुकी इस इलेक्ट्रिक कार पर लंबे समय से काम कर रही है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपए से कम होगी। सुजुकी eWX मूल रूप से एक केई (Kei) कार होगी। यह 3,395 mm लंबी, 1,475 mm चौड़ी और 1,620 mm ऊंची होगी। फुल चार्ज पर सुजुकी eWX की रेंज 230Km तक होगी। सुजुकी eWX का प्रोफाइल बॉक्स मौजूदा वैगनआर के जैसा है। इसमें MG कॉमेट की तरह लंबी टच स्क्रीन मिलेगी। जो स्पीडोमीटर के साथ इन्फोटेनमेंट का काम भी करेगी। कार में पावर विंडो के स्विच नीचे की तरफ दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।